25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Budget 2022: बिहार के लिए कितना मंगल रहा मोदी सरकार का बजट, विशेषज्ञों से जानें प्रदेश को क्या मिला…

Budget 2022: केंद्र की मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल का 10वां बजट 2022 पेश कर दिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा पेश किये गये इस बजट में बिहार के लिए क्या खास है. आइये जानते हैं विशेषज्ञों की राय...

केंद्र की मोदी सरकार ने फिर एकबार बजट पेश कर दिया है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश किया. इस साल भी पेपरलेस बजट पेश किया गया. वित्त मंत्री ने इस बजट को अमृत काल के अगले 25 साल का ब्लू प्रिंट बताया तो पीएम मोदी ने आपदा के बीच इसे विश्वास का बजट बताया है. केंद्र सरकार के बजट 2022 से बिहार को कितना फायदा मिला है. आइये जानते हैं विशेषज्ञों की राय….

बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के विशेषज्ञों की राय…

मोदी सरकार में वित्त मंत्री का पद संभाले निर्मला सीतारमण ने जब चौथी बार संसद में बजट पेश किया तो बिहार के लोगों में भी उम्मीदें जगीं. एक तरफ जहां किसानों, युवाओं और डिजिटल सेवाओं को इस बजट में बल मिलने की बात कही जा रही है वहीं बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज में विशेषज्ञों के जरिये प्रभात खबर ने बिहार की उम्मीदों को लेकर बजट को जानना चाहा.

बजट कई मायने में महत्वपूर्ण, लेकिन बिहार के लिए विशेष कुछ नहीं-प्रेसिडेंट

चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रेसिडेंट पी.के. अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा पेश किया गया बजट कई मायनों में महत्वपूर्ण है लेकिन बात बिहार की करें तो सीधे तौर पर बिहार के लिए इस बजट में कुछ नहीं दिया गया है. लेकिन कई ऐसी चीजें भी इस बजट में जरुर है जिसका लाभ बिहारवासियों को भी मिलेगा. उन्होंने बताया कि किसानों और युवाओं को भी इस बजट से लाभ मिलेगा.


Also Read: Budget 2022: इस बजट से बिहार को मिलेगा ये फायदा, जानें वित्त मंत्री की खाता-बही में क्या है खास
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों से बिहार को भी उम्मीद

चेंबर ऑफ कॉमर्स में एक अन्य विशेषज्ञ ने कहा कि इस बजट में पीएम गतिशक्ति योजना अद्भुत है. इसके तहत 400 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने की घोषणा की गयी है. इस ट्रेन को भाया बिहार भी चलाया जाएगा और इससे प्रदेश को भी लाभ मिलेगा.

बिहार के किसानों को भी मिलेगा फायदा?

विशेषज्ञ ने कहा कि इस बजट में किसानों के लिए आर्गेनिक खेती का सरकार के द्वारा प्रोत्साहन मिलना बिहार के किसानों के लिए भी लाभकारी रहेगा. गंगा किनारे ऑर्गेनिक खेती की घोषणा के बाद बिहार के किसानों को लाभ मिल सकता है. बताया कि बिहार में गंगा किनारे खेती पर बड़ी तादाद में किसान निर्भर हैं.

युवाओं को नौकरी की उम्मीदें, सड़कों का भी सौगात

सरकार के इस बजट में 60 लाख नौकरी की भी बात की गयी है. बिहार के युवाओं को इसका लाभ मिलेगा. वहीं 2022-23 के दौरान 25 हजार किमी तक राष्ट्रीय राजमार्गों का विस्तार किया जाएगा जिससे बिहार के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा. कुल मिलाकर इस बजट में बिहार को सीधे तौर पर कोई सौगात नहीं मिला है लेकिन कई ऐसी घोषणाएं भी इसमें शामिल हैं जिसका फायदा बिहार को भी मिलेगा.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें