Budget 2024: गया बनेगा बिहार का नया बिजनेस हब, कोसी पर नेपाल में बनेगा हाइ डैम

Budget 2024: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बिहार के गया का यह केंद्र प्राचीन सांस्कृतिक केंद्रों को आधुनिक अर्थव्यवस्था के साथ कनेक्ट करेगा.

By Ashish Jha | July 23, 2024 12:59 PM

Budget 2024: पटना. बिहार को इस बजट में उन्मीद से ज्यादा मिलता दिख रहा है. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाया जाएगा. इसी के तहत गया में औद्योगिक केंद्र बनाया जा रहा जा रहा है. इस गलियारे से पूर्वोत्तर क्षेत्र के औद्योगिक विकास को बल मिलेगा.

गया मॉडल बेहतर बनेगा

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बिहार के गया का यह केंद्र प्राचीन सांस्कृतिक केंद्रों को आधुनिक अर्थव्यवस्था के साथ कनेक्ट करेगा. ये भविष्य के केंद्रों के रूप में विकसित करने के लिए एक अच्छा मॉडल भी बनेगा. यह कॉरिडोर औद्योगिक विकास को कार्यान्वित करेगा. यह मॉडल बहुत ही अच्छा होगा. इस मॉडल में दिखेगी विकास भी विरासत भी की झलक.

कोसी में हाइडैम को मंजूरी

नालंदा में पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा. इतना ही नहीं नालंदा यूनिवर्सिटी के लिए भी बजट मिला है. इसके अलावा वित्त मंत्री ने बाढ़ से निपटने के लिए 11.5 हजार करोड़ देने का एलान किया है. इसके तहत नेपाल में डैम बनाया जाएगा. केंद्र सरकार इसके लिए वित्तीय मदद करेगी. ये पैसे कोसी इंट्रा स्टेट लिंक और 20 अन्य प्रोजेक्ट्स के लिए खर्च होंगे. सरकार कोसी नदी में बाढ़ का सर्वे भी करवाएगी.

Also Read:Union Budget 2024: बिहार को सड़क, एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज और बिजनेस कोरिडोर का तोहफा

विधानसभा में हंगामा

एक तरफ तो लोकसभा में निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही हैं. वहीं दूसरी तरफ बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में स्पेशल स्टेट के दर्ज की मांग को लेकर विपक्ष नीतीश सरकार को जमकर टारगेट कर रहा है. नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. विपक्षी दलों के नेताओं ने सदन में नारा लगाया कि बिहार को स्पेशल स्टेट का दर्जा देना ही होगा. सदन को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version