Budget 2025: बिहार के लाखों कैंसर मरीज को होगा फायदा, सभी 38 जिलों में बनेगा डे केयर कैंसर सेंटर
Budget 2025: बिहार के सभी 38 जिलों में डे केयर कैंसर सेंटर बनाया जाएगा. इससे बिहार के लाखों कैंसर मरीजों को सीधा फायदा होने वाला है. इसके साथ ही बजट में ऐलान किया गया है कि कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों से संबंधित 36 जीवन रक्षक दवाओं को टैक्स फ्री कर दिया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर…
Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यानी शनिवार को आम बजट पेश किया. बजट भाषण के दौरान उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि सरकार अगले तीन वर्षों में सभी जिला अस्पतालों में ‘डे केयर’ कैंसर केंद्रों की स्थापना की जाएगी. इनमें से 200 सेंटर इसी वित्त वर्ष (2025-26) में स्थापित किए जाएंगे. इस योजना के तहत बिहार में हर साल मिलने वाले करीब 80-90 हजार कैंसर मरीजों के लिए इलाज की सुविधा आसान हो जाएगी.
अस्पतालों में 10,000 अतिरिक्त सीट जोड़ी जाएंगी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आगे कहा कि अगले पांच वर्षों में मेडिकल कॉलेजों में 75,000 सीटें जोड़ने का लक्ष्य है. अगले वर्ष मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में 10,000 अतिरिक्त सीट जोड़ी जाएंगी. गिग वर्कर्स को पीएम-जय के तहत स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी और इस उपाय से लगभग एक करोड़ श्रमिकों को सीधा लाभ होने का लक्ष्य है. मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में सीट बढ़ाने के बारे में उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने 10 वर्षों में स्नातक और स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा की करीब 1.1 लाख सीट बढ़ाई हैं, यानी इसमें 130 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
36 जीवन रक्षक दवाएं टैक्स फ्री
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2025-26 में कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीज को राहत प्रदान की है. उन्होंने अपने बजट भाषण में ऐलान किया कि कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों से संबंधित 36 जीवन रक्षक दवाओं को टैक्स फ्री कर दिया जाएगा. इस पर लगने वाले कस्टम ड्यूटी को पूरी तरह से हटा दिया जाएगा. इसका नतीजा ये निकलेगा कि अब इन दवाओं पर कोई भी टैक्स नहीं लगेगा. मरीजों को टैक्स फ्री ये दवाइयां उपलब्ध कराई जाएगी.
ALSO READ: Budget 2025 में बिहार के लिए ये हैं 5 बड़े ऐलान, एयरपोर्ट से लेकर मखाना बोर्ड तक का हो गया इंतजाम