Budget 2025: मुकेश सहनी ने बजट पर उठाए सवाल, विशेष पैकेज को लेकर कही ये बात

Budget 2025 मुकेश सहनी ने कहा कि बजय से महिलाओं को उम्मीद थी कि बजट में महंगाई पर लगाम लगाने के लिए कोई कदम उठाया जाएगा, लेकिन सरकार ने जो बजट पेश किया है, उससे महंगाई और बढ़ने की उम्मीद है.

By RajeshKumar Ojha | February 1, 2025 5:25 PM

Budget 2025 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से आज आठवां बजट पेश किया गया. इस आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए विकासशील इंसान पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से पेश आम बजट निराशावादी है. मुकेश सहनी ने इस बजट को आमजनों, गरीबों और किसान विरोधी है. एक बार फिर से इस बजट ने बिहार के लोगों को निराश किया .

वीआईपी के संस्थापक मुकेश सहनी ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर समेत बिहार के सभी राजनीतिक दल विशेष राज्य के दर्जे और विशेष पैकेज की मांग करते रहे हैं, लेकिन दुर्भाग्य है कि इस बजट में इसकी चर्चा तक नहीं की गई है.

उन्होंने कहा कि इसमें महिलाओं एवं युवाओं की आशा व आकांक्षा को भी पूरा नहीं किया गया. महिलाओं को उम्मीद थी कि बजट में महंगाई पर लगाम लगाने के लिए कोई कदम उठाया जाएगा, लेकिन सरकार ने जो बजट पेश किया है, उससे महंगाई और बढ़ने की उम्मीद है.

सहनी ने बिहार के लिए कुछ योजनाएं देने की बात करते हुए सवाल उठाया कि पहले भी ऐसे ही बिहार के लोगों को ठगने के लिए योजनाएं दी गई थीं, लेकिन उन योजनाओं में कितनी पूरी हुई, यह भी एक बड़ा सवाल है. इस बार भी सरकार द्वारा घोषणा कर दी गई है. लेकिन इसके लिए क्या बजट होगा इसकी कोई चर्चा नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें.. Kisan Credit Card: वित्त मंत्री का ऐलान, बिहार के 40 लाख किसानों को अब मिलेगा सस्ता कर्ज

Next Article

Exit mobile version