Budget 2025 में बिहार के लिए ये हैं 5 बड़े ऐलान, एयरपोर्ट से लेकर मखाना बोर्ड तक का हो गया इंतजाम
Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश किया. इस बार के आम बजट में बिहार पर विशेष ध्यान दिया गया है. बिहार के लिए कई बड़े ऐलान किए गए हैं. पढ़िए उनमें से 5 बड़ी घोषणाएं…
Budget 2025 For Bihar: आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश कर रही हैं. इस आम बजट से बिहार को कोफी उम्मीदें थी. ठीक ऐसा ही हुआ. केद्र सरकार के पिटारे से इस बार बिहार के लिए बहुत कुछ खास निकला. बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव है. इसको देखते हुए बिहार की जनता को सरकार से काफी उम्मीद थी. बिहार में मखाना बोर्ड से लेकर ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट तक सभी का इस बजट में ध्यान रखा गया है. किसानों के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है. आइए, जानते हैं बजट 2025 में बिहार के लिए कौन से 5 बड़ी घोषणाएं हुई हैं.
Table of Contents
1. मखाना बोर्ड का गठन
बिहार में मखाना बोर्ड का गठन किया जाएगा. मखाना के उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन को बेहतर बनाने के लिए मखाना बोर्ड की स्थापना की जाएगी. इस कार्य में लगे लोगों को FPO के रूप में संगठित किया जाएगा. मखाना बोर्ड के गठन से मखाना प्रोसेसिंग कंपनियों को फायदा होगा और मखाने की खेती और बाजार को अधिक लाभ मिलेगा. बिहार सरकार मखाना को हर थाली तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत है. बोर्ड बनने के बाद आधुनिक मशीनों का प्रयोग कर मखाना के उत्पादन और प्रसंस्करण को बढ़ावा मिलेगा.
2. बिहटा में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का निर्माण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार के बिहटा में ग्रीन फिल्ड एयरपोर्ट बनाने का ऐलान किया है. साथ ही पटना एयरपोर्ट को एक्सपैंड करने का भी ऐलान किया गया है. ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का मतलब किसी ऐसी जमीन पर एयरपोर्ट बनाना होता है, जहां पहले से कोई निर्माण न किया गया हो. एक खाली और अविकसित जमीन पर ही इसे बनाया जाता है. दरअसल, ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को किसी शहर में पहले से मौजूद एयरपोर्ट पर भीड़ को कम करने के उद्देश्य के लिए बनाया जाता है, जिससे वहां लोगों की मौजूदा भीड़ को कम किया जा सके.
3. किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ी
केद्र सरकार ने किसानों को लेकर भी बड़ा ऐलान किया है. वित्त मंत्री ने ऐलान करते हुए कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है. इससे बिहार के 38.81 लाख किसानों को सीधा लाभ होगा. केंद्र सरकार के इस फैसले से किसानों को खेती में आर्थिक परेशानी होने पर सस्ते दर पर ऋण लेकर अपनी आर्थिक स्थिति को ठीक करने में मदद मिलेगी.
4. पटना IIT का होगा विस्तार
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) पटना की क्षमता को बढ़ाया जाएगा. यह पहल देशभर में आईआईटी की क्षमता विस्तार योजना का हिस्सा है, जिसके तहत पांच आईआईटी में अतिरिक्त इन्फ्रास्ट्रक्चर जोड़ा जाएगा, जिससे 6,500 और छात्रों को प्रवेश मिल सकेगा. इस कदम का उद्देश्य तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में अधिक छात्रों को अवसर प्रदान करना और देशभर में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाना है.
5. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी की शुरुआत
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में कहा कि बिहार में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी एंटरप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट की शुरुआत की जाएगी, इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी. उत्पादों के मूल्य का संवर्धन होगा. इसके साथ ही युवाओं को उद्यमिता कौशल और रोजगार के अवसर मिलेंगे.