बजट सकारात्मक, पीएम व वित्त मंत्री को बधाई: नीतीश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय बजट को सकारात्मक और स्वागत योग्य बताया है. यह प्रगतिशील और भविष्योन्मुखी है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 6:59 AM

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय बजट को सकारात्मक और स्वागत योग्य बताया है. यह प्रगतिशील और भविष्योन्मुखी है. इससे बिहार के विकास को और गति मिलेगी. मखाना के उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन में सुधार के लिए राज्य में मखाना बोर्ड की स्थापना से मखाना किसानों को लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री ने बेहतर बजट पेश करने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य के भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए बिहार में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की सुविधा देने से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संख्या बढ़ेगी. पश्चिमी कोसी कैनाल परियोजना के लिए आर्थिक मदद मिलने से यहां के किसानों को फायदा होगा. इस बजट में पटना आइआइटी के विस्तार का प्रावधान किया गया है, जिससे तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version