Loading election data...

Bihar News: विधानमंडल का बजट सत्र कल से, वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद करेंगे बजट पेश, हंगामे के आसार

जदयू, भाजपा, हम और वीआइपी के विधायकों के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे. बैठक में सत्र में एनडीए सदस्यों की मौजूदगी और विपक्ष के हमले का तथ्यवार जवाब देने के बारे में विधायकों को निर्देश दिया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 24, 2022 8:09 AM

पटना. विधानमंडल का बजट सत्र 25 फरवरी से आरंभ हो रहा है. 31 मार्च तक चलने वाले इस सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं. सत्र के पहले दिन राज्यपाल फागू चौहान सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करेंगे. इसके बाद वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद 2021-22 का आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगे. 28 फरवरी को 2022-23 के लिए राज्य का बजट पेश किया जायेगा. वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद लगातार दूसरी बार राज्य का बजट पेश करेंगे.

विधायकों को निर्देश दिया जायेगा

बजट सत्र में कुल 22 बैठकें होंगी. बजट सत्र की तैयारी को लेकर एनडीए विधायक दल की बैठक 25 फरवरी को सदन की कार्यवाही खत्म होने के बाद आयोजित की गयी है. इसमें जदयू, भाजपा, हम और वीआइपी के विधायकों के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे. बैठक में सत्र में एनडीए सदस्यों की मौजूदगी और विपक्ष के हमले का तथ्यवार जवाब देने के बारे में विधायकों को निर्देश दिया जायेगा.

विधानमंडल सत्र को लेकर एनडीए विधायक दल की बैठक 25 को

विधानमंडल सत्र को लेकर एनडीए विधायक दल की बैठक 25 फरवरी को विधानमंडल परिसर के सेंट्रल हॉल में विधानसभा और बिहार विधान परिषद की कार्यवाही समाप्त होने के तुरंत बाद होगी. इसकी अध्यक्षता एनडीए विधायक दल के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. वहीं, जदयू विधायक दल की बैठक दो या तीन मार्च को हो सकती है. एनडीए विधायक दल की बैठक में वर्तमान सत्र के दौरान सदन के कामकाज का बेहतर तरीके से संचालन सहित महत्वपूर्ण विधेयकों के पेश होने के दौरान एनडीए विधायकों की भूमिका पर चर्चा होगी.

Also Read: Sarkari Naukri: पहले दिन 25 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को मिले नियुक्ति पत्र, पटना को मिल गए 1338 नए शिक्षक

इसके तहत सदन में कार्यवाही के दौरान सत्तारूढ़ दल के विधायकों की उपस्थिति बनाये रखने, विपक्षी सदस्यों के सवालों का संतुलित जवाब सहित बेहतर आचरण के बारे में भी बातचीत होगी. इस संबंध में ग्रामीण विकास मंत्री और विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार ने कहा कि सभी सदस्यों से इस बैठक में समय से भाग लेने के लिये अनुरोध किया गया है.

Next Article

Exit mobile version