Loading election data...

बुध ग्रह का वृश्चिक राशि में गोचर, मेष-सिंह और मकर-कुंभ राशि वालों लिए शुभ, इनकी बढ़ेगी मुश्किलें

Budh Ka Gochar 2022: बुध ग्रह वृश्चिक राशि में गोचर करने जा रहे है. बुध एक लाभकारी ग्रह है, लेकिन इसके साथ खास बात यह है कि यह शुभ ग्रहों के प्रभाव में होने पर सकारात्मक परिणाम देता है और अशुभ ग्रहों की दृष्टि में होने पर यह नकारात्मक परिणाम देने लगता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2022 6:12 PM

Budh Ka Gochar 2022: ज्योतिष शास्त्र में बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है. बुध चौथे श्रेणी का शुभ ग्रह है. 13 नवंबर दिन रविवार की रात में बुध ग्रह मंगल की वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे. बुध ग्रह 13 नवंबर 2022 दिन रविवार की रात 09 बजकर 05 मिनट पर वृश्चिक राशि में प्रवेश कर जायेंगे. यह बुद्धिमान तथा अविष्कार का परवर्तित बनता है. कुंडली में अगर यह उच्च का रहे तो राजनीतिक क्षेत्र में कुशल. बैंकिंग, कूटनीति तथा बहुमुखी योग्यता वाला ग्रह है. बुध का रंग श्याम है. वे उम्र में छोटे दिखते हैं साथ ही उनकी त्वचा भी बहुत निखरी हुई होती है. इस ग्रह के प्रभाव के कारण जातकों में किसी चीज को समझाने की शक्ति व संवाद करने की शक्ति अन्य जातकों की अपेक्षा अधिक होती है.

बुध एक लाभकारी ग्रह है…

बुध एक लाभकारी ग्रह है, लेकिन इसके साथ खास बात यह है कि यह शुभ ग्रहों के प्रभाव में होने पर सकारात्मक परिणाम देता है और अशुभ ग्रहों की दृष्टि में होने पर यह नकारात्मक परिणाम देने लगता है. बुध का स्वतंत्र प्रभाव जातक को शरारती और मज़ाकिया बना सकता है. शरारती होने के साथ-साथ ये जातक हाज़िर जवाबी में बहुत अच्छे होते हैं. बुध कन्या राशि के स्वामी है. ये मिथुन राशि का भी स्वामित्व करते है. बुध एक राशि में 25 दिन तक एक राशि में निवास करते है. बुध कभी बूढ़े नहीं होते है.

इस गोचर से कुंडली के बारह राशियों पर पड़ेगा प्रभाव

मेष राशि- बेवजह की बात में संलिप्त रहेंगे. किसी कारण बस आप दुखी रहेंगे. किसी के साथ नयनचार हो सकता है. स्वास्थ्य ठीक रहेगा. धन तथा कुटुम्ब का सुख मिलेगा.

वृष- बात करने में काफी बदलाव दिखाई देगा. लम्बी यात्रा बनेगी. दाम्पत्य जीवन में सुखमय बना रहेगा. जो लोग रिलेशन में है उनका विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है. व्यापार से भरपुर लाभ मिलेगा. धार्मिक यात्रा बनेगी.

मिथुन- यह गोचर आपके लिए बहुत ही कष्टकारी माना जायेगा. गले की समस्या, वायु विकार या साइनस हो सकता है. पत्नी के साथ संबंध ठीक रहेगा. खर्च बढ़ जायेगे.

कर्क- इस राशि में पंचम भाव में गोचर करेंगे. जिसे पुत्र की प्राप्ति होगी. साथ संतान से लाभ मिलेगा. शिक्षा में विद्धि होगी. आपके प्रेमी के साथ प्रेम उच्च का बनेगा. आय आपको एक से अधिक से बनेगा. पुराना विवाद दूर होगा.

सिह- इस भाव में चौथे भाव में बुध गोचर कर रहे है, जिसे भौतिक सुख भरपूर मिलेगा. मकान, वाहन तथा माता का सुख भरपर बना रहेगा. सातवी दृष्टि ग्यारह भाव पड़ेगा. जिसे ज्योतिष अंक गणित तथा एक से ज्यादा कार्य से लाभ मिलेगा. माता -पिता का पूरा सहयोग मिलेगा.

कन्या – इस राशि में तीसरे भाव में गोचर कर रहे है. जिसे भाई बहन का पूरा सहयोग मिलेगा. धन की कमाई ठीक रहेगा. आपका पराक्रम बना रहेगा. आपके काम को पिता सराहेंगे. यात्रा का योग बनेगा. प्रेमी के साथ संबंध ठीक रहेगा.

Also Read: Grah Gochar: मंगल ग्रह चलेंगे उल्टी चाल, मेष-वृषभ और तुला राशि के लिए ठीक नहीं,13 जनवरी 2023 तक रहे सतर्क

तुला- अपने वाणी को नियंत्रण में रखे. धन का लाभ भरपूर होगा. विदेश जाने के लिए जो लोग तैयारी कर रहे है. सफल होंगे. स्वास्थ्य ठीक रहेगा.

वृश्चिक- इस भाव में प्रथम भाव में गोचर आपका मधुर भाषी बनेंगे. यात्रा बनेगी. आप काफी आकर्षित रहेंगे. संगीत में रूचि बनेगा. पत्नी के साथ संबंध ठीक रहेगा.

धनु- व्यापार से लाभ मिलेगा. जो लोग अंतराष्ट्रीय कंपनी में कार्य कर रहे है, उनको लाभ मिलेगा. पत्नी के साथ प्रेम बढ़ेगा. स्वास्थ्य प्राभवित होगा. जिसे खर्च बढ़ जायेगे. कोई भी कार्य करने के पहले सलाह जरुर लें.

मकर- जितना मेहनत करेगे उतना फल मिलेगा. आपकी सभी मनोकामना पूर्ण होंगे. मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा. छात्रों के लिए उत्तम समय है. मकान तथा भौतिक सुखों से पूरा लाभ मिलेगा.

कुम्भ- पिता से भरपूर लाभ मिलेगा. आपके कार्य क्षेत्र से भरपूर लाभ मिलेगा. करियर का पूरा सहयोग मिलेगा. जो लोग राजनीतिक से जुड़े हुए है आपके कार्य से संतुष्ट रहेंगे. माता जी के साथ अनबन होगी.

मीन- परिवार में धार्मिक कार्य होंगे. साथ ही उसमे पैसा का खर्च होंगे. आपके मन में बहुत प्रसन्नं रहेगा. ज्योतिष में रूचि बनेगी. छोटे भाई बहन का पूरा सहयोग मिलेगा. छोटी यात्रा बनेगा.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष, वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

मो. 8080426594/9545290847

Next Article

Exit mobile version