संवाददाता, पटना : पटना एयरपाेर्ट के पास से बिल्डर श्रीकांत कुमार को शनिवार की रात अगवा कर लिया गया. हालांकि, पटना पुलिस ने सूचना मिलने के बाद रविवार की शाम कंकड़बाग से बिल्डर को सकुशल बरामद कर लिया. श्रीकांत दिल्ली से विमान द्वारा पटना आये थे. वह जैसे ही घर की ओर जाने लगे, वैसे ही कुछ लोगों ने उन्हें जबरन गाड़ी में बैठा कर अगवा कर लिया. अब तक की जांच में यह बात सामने आयी है कि 50 लाख रुपये के लेन-देन के विवाद में यह घटना हुई. वह मूल रूप से नालंदा के हिलसा के रहने वाले हैं और दिल्ली में रहते हैं. कंकड़बाग के हनुमान नगर में भी उनका घर है. वह फिलहाल किसी प्रोजेक्ट के सिलसिले में पटना आये थे. इसी दौरान उन्हें अगवा कर लिया गया. एयरपाेर्ट थाने की पुलिस काे इसकी सूचना रविवार की सुबह आठ बजे मिली. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे को खंगाला और छानबीन शुरू कर दी. रविवार की शाम को उन्हें कंकड़बाग से सकुशल बरामद कर लिया गया.
कुछ लोगों का भाई से चल रहा है लेन-देन का विवाद
श्रीकांत के भाई का कुछ लोगों से पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद है. जिनसे विवाद चल रहा है, उनको यह जानकारी मिली कि श्रीकांत विमान से दिल्ली से पटना आ रहे हैं. इसलिए भाई पर दबाव बनाने के लिए उन लोगों ने श्रीकांत को एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही अगवा कर लिया. बताया जाता है कि इस दौरान अगवा करने वाले लोगों ने उनके साथ मारपीट भी की है. साथ ही उनकी बात भी भाई से करायी. भाई को जब जानकारी हुई तो उसने पुलिस को खबर कर दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

