सुपर सिटी एनक्लेव में भीषण आग, बिल्डर की मौत

पाटलिपुत्र थाने के बोरिंग रोड के पश्चिमी आनंदपुरी में गली नंबर 12-डी में स्थित सुपर सिटी एनक्लेव के चौथे तल्ले पर स्थित 402 और 403 नंबर फ्लैट में भीषण आग लग गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 12:51 AM

पश्चिमी आनंदपुरी के गली नंबर 12-डी में घटनाअपार्टमेंट के चौथे तल्ले पर फ्लैट नं. 402 व 403 में लगी थी आग चौथे तल्ले पर फंसे लोगों को फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने बचाया गैस लीक होने के कारण आग लगने की जतायी जा रही आशंका संवाददाता, पटना पाटलिपुत्र थाने के बोरिंग रोड के पश्चिमी आनंदपुरी में गली नंबर 12-डी में स्थित सुपर सिटी एनक्लेव के चौथे तल्ले पर स्थित 402 और 403 नंबर फ्लैट में भीषण आग लग गयी. यह घटना शनिवार को दिन में करीब दो बजे घटित हुई. आग लगने के बाद अपार्टमेंट के मालिक सह बिल्डर अनिल कुमार और उनका परिवार फंस गया. घटना की सूचना मिलने पर सहायक राज्य अग्निशमन पदाधिकारी राकेश कुमार, जिला फायर ऑफिसर मनोज कुमार नट के साथ ही लोदीपुर व सचिवालय फायर स्टेशन से 13 दमकल, चार वाटर ब्राउजर, तीन मिस्ट टेक्नोलॉजी और 60 फायरकर्मी पहुंचे. इसके बाद फंसे अनिल कुमार सिंह सहित चार लोगों को प्रधान अग्निशमन कर्मी अमर कुमार और अविनाश कुमार नीचे लेकर आये. लेकिन अनिल कुमार की धुंआ और आग के कारण दम घुंटने से हालत खराब हो गयी और उन्हें इलाज के लिए पाटलिपुत्र सहयोग अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी मौत हो गयी. अभी किचन में गैस लीक होने से आग लगने की आशंका जतायी जा रही है. क्योंकि वहां आग का दबाव सबसे अधिक था. वहीं से आग फ्लैट तक पहुंची. हालांकि किचन व शॉट सर्किट के बिंदु पर अग्निशमन विभाग जांच कर रही है. चार बजे शाम तक आग पर काबू पा लिया गया. मौके पर पहुंचे सहायक राज्य अग्निशमन पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि चौथे तल्ले पर फंसे सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ने एक व्यक्ति की मौत होने की पुष्टि की. आग से लाखों के नुकसान का अनुमान है. दमकल की गाड़ियां नहीं पहुंच पायीं अपार्टमेंट तक, डेढ़ किलोमीटर बिछानी पड़ी पाइप अपार्टमेंट का रास्ता खोजने में दमकल कर्मियों के भी पसीने छूट गये. पता मिला तो दमकल की गाड़ी अपार्टमेंट तक नहीं पहुंची. इसके बाद डेढ़ किमी तक पाइप लाते हुए अपार्टमेंट तक लाया गया. इसके बाद बगल के एक मकान से पानी की बौछार की गयी. बगल के मकान से चौकी की मदद से अपार्टमेंट की छत पर गये फायर कर्मी : बगल के मकान से अपार्टमेंट की छत दो-तीन फुट दूरी पर थी. इसके कारण अपार्टमेंट की छत पर जाना मुश्किल हो रहा था. इसके बाद मकान की छत से अपार्टमेंट की छत पर चौकी रख कर रास्ता बनाया गया. इसके बाद छत से फायरकर्मी फ्लैट के अंदर पहुंच कर पानी की बौछार की. जान जोखिम में डाल कर फायरकर्मियों ने आग पर काबू पाया. इसके अलावा फ्लैट में रहे सिलिंडर को भी निकाल दिया. सिलिंडर में आग नहीं लगी थी. फायर फाइटिंग सिस्टम नहीं कर रहा था काम : अपार्टमेंट में फायर फाइटिंग सिस्टम भी लगा हुआ है. लेकिन वह काम नहीं कर रहा था. साथ ही अपार्टमेंट के अगल-बगल घनी आबादी है. फ्लैट 101 में रहने वाले मनोज कुमार और 201 में रहने वाली विशाखा सिंंह ने बताया कि उन लोगों का फ्लैट नीचे है. इसलिए निकल पाये. चौथे तल्ले पर धुआं काफी फैल गया था, इससे कोई नीचे नहीं उतर पा रहा था. संकरी गली में है अपार्टमेंट : चार मंजिला सुपर सिटी एनक्लेव अपार्टमेंट काफी संकरी गली में है. इसके चाैथे तल्ले पर बिल्डर अनिल कुमार सिंह के दो फ्लैट हैं. वैसे पूरे अपार्टमेंट के 12 फ्लैट में लोग रहते हैं. शनिवार को 402 नंबर फ्लैट में आग लगी और बगल के 403 को भी चपेट में ले लिया. दोनों ही फ्लैट बिल्डर अनिल कुमार सिंह के थे. हर्ट अटैक से हुई है बिल्डर की मौत : सिटी एसपी मध्य चंद्रप्रकाश ने बताया कि बिल्डर की मौत हर्ट अटैक से होने की जानकारी स्थानीय थाना को मिली है. धुएं से दम घुटने या आग से मौत होने की बात सामने नहीं आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version