फुलवारीशरीफ. पटना के रामकृष्ण नगर थाने के पिपरा के पास संचार काॅलोनी में बुधवार की देर शाम रियल स्टेट कारोबारी सुनील यादव (45 वर्ष) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने उनके सिर में पीछे से सटाकर गोली मारी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. हत्या के बाद लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. पुलिस को हालात पर काबू करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाना पड़ा. लोग हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. लोग पुलिस को शव उठाने नहीं दे रहे थे. इस दौरान पब्लिक ने पुलिस के साथ हाथापाई भी की. बताया जाता है कि हत्यारों को किसी ने देखा नहीं और न ही हत्या के कारणों का अभी पता चल सका है. मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.
लोगों ने शव देख कर पुलिस को दी सूचना
पिपरा निवासी राजेश्वर राय के बेटे सुनील यादव को देर शाम करीब साढ़े आठ बजे बाइक सवार अपराधी गोली मार कर हत्या कर फरार हो गये. लोगों ने सुनील का जब शव देखा, तब पुलिस को इसकी जानकारी दी. जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, तब तक सुनील के परिजन और गांव के लोग पहुंच गये थे. लोगों ने शव अपने कब्जे में ले लिया और हंगामा करने लगे. लोगों का कहना है कि मृतक की पत्नी प्रतिमा देवी और दो बेटे सोनू व ध्रुव उर्फ छोटू हैं. पुलिस को देख लोग आक्रोशित हो गये और पुलिसकर्मियों से उलझ गये. मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास कर रही थी.
Also Read: बिहार में स्कूल नामांकन का बदला नियम, अब आधार समेत पांच कागजातों में से एक अनिवार्य
घटनास्थल पर एक घर के लोगों पर शक
लोगों का कहना था कि सुनील यादव संचार कॉलोनी की ओर आते नहीं थे, किसने उन्हें बुलाया. जिस स्थान पर उनकी हत्या हुई, वहां पर एक घर है, जिसे अंदर से लोगों ने बंद कर रखा था. लोगों का कहना था कि उक्त घर को खुलवा कर पूछताछ की जाये. मगर घर वाले घर खोल नहीं रहे थे. मौके पर करीब चार-पांच सौ लोग जमा थे और हंगामा कर रहे थे. मौके पर पटना के रामकृष्ण नगर थाना पुलिस और भारी पुलिस बल के साथ साथ एएसपी सदर और भारी पुलिस बल पहुंचे हुए थे.थानाध्यक्ष कृष्ण चंद्र भारती का कहना है कि घटनास्थल पर मृतक के कुछ अन्य परिजन के आने वाले हैं, जिनका इंतजार किया जा रहा है. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा. घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.