Patna News: छठ महापर्व के स्वागत की तैयारी में पटना जिला प्रशासन ने शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने की मुहिम शुरू कर दी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को डीएम के निर्देश पर दानापुर नगर परिषद प्रशासन ने सगुना मोड़ और रूपसपुर नहर बांध क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में सड़क के दोनों तरफ बुलडोजर चलाकर सड़क को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया गया.
वसूला गया 17 हजार जुर्माना
परिषद प्रशासन की टीम ने कार्रवाई करते हुए सगुना मोड़ और रूपसपुर नहर बांध के पास सड़क के दोनों ओर लोगों द्वारा दर्जनों दुकानें और झोपड़ियां बनाकर किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर की मदद से ध्वस्त कर दिया. साथ ही परिषद प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों से 17 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला. इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया.
छठ को लेकर चलाया जा रहा अभियान
दानापुर नगर परिषद के ईओ पंकज कुमार ने बताया कि डीएम के आदेश के बाद यह अभियान शुरू किया गया है. ताकि लोक आस्था के महापर्व छठ के दौरान श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा कि नगर परिषद का उद्देश्य है कि शहर साफ-सुथरा हो और सड़कें जाम मुक्त हों, ताकि छठ के दौरान व्रतियों और श्रद्धालुओं को सुगम आवागमन मिले. इसी कारण सगुना मोड़ और रूपसपुर नहर बांध के किनारे सड़क के दोनों किनारे को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए यह अभियान चलाया गया है.
इसे भी पढ़ें: Chhath Puja: नहाय- खाय से पहले पटना के छठ घाटों पर होगा बैरिकेडिंग का काम पूरा
आगे भी होगी कार्रवाई
ईओ ने बताया कि शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने तथा आम लोगों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए अभियान चलाया गया है. आने वाले दिनों में अतिक्रमण पर सख्ती जारी रहेगी, ताकि शहर को स्वच्छ, सुंदर व जाम मुक्त बनाया जा सके. अभियान में सिटी मैनेजर अरमेंद्र कुमार, ब्रजेश कुमार सिंह, कैशियर सुभाष कुमार, सफाई निरीक्षक संजय कुमार, रंजीत कुमार सहित पुलिस बल शामिल थे.