दानापुर. नगर को स्वच्छ सुंदर और जाम से निजात दिलाने को लेकर एक बार फिर नगर परिषद प्रशासन ने गोला रोड में टाउन क्लिन ऑपरेशन चलाया. सोमवार को नप प्रशासन ने शहर के हर्ट जोन कहे जाने वाले गोला रोड मोड़ से टी प्वाइंट गोला रोड तक अतिक्रमण हटाया गया.
प्रशासन ने बुलडोजर से सड़क किनारे स्थायी व अस्थायी रूप से झोंपड़ियों, गुमटियों को ध्वस्त किया. दुकानों को ट्रैक्टर में लादकर हटवाया गया. इस दौरान अतिक्रमणकारियों से 20 हजार 500 रुपए जुर्माना वसूला गया. नप के इओ पंकज कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाया गया.
उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस को लिखित सूचना दी गयी है कि दोबारा अतिक्रमण करने वाले पर सख्त कानूनी कार्रवाई करें.पटना सिटी में भी हटाया अतिक्रमण, वसूला जुर्माना
पटना सिटी. पटना नगर निगम अजीमाबाद अंचल की ओर से सोमवार को सड़कों को घेर दुकानदारी करने वालों के खिलाफ अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया.अतिक्रमण हटाने के लिए टास्क फोर्स के साथ टीम ने पुरानी सिटी कोर्ट से इसकी शुरुआत की. इस दौरान अशोक राजपथ पर गुरहट्टा तक, फिर वहां से पहाड़ी व छोटी पहाड़ी तक अभियान चलाया गया.
अभियान में शामिल रंजन कुमार ने बताया कि लगभग आठ हजार 300 रुपये जुर्माना के तौर पर वसूल किया गया. दो ठेला को भी जब्त किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है