बिहार में अब ‘बुलडोजर पुलिस’, योगी मॉडल से ज्यादा सख्त होगा नीतीश कुमार का यह एक्शन प्लान
Bulldozer Police: नीतीश कुमार की सरकार बिहार में अतिक्रमण हटाने के लिए खास तौर पर एक पुलिस बल का गठन करने जा रही है. यह स्थायी बल जिला प्रशासन और पटना नगर निगम को अतिक्रमण हटाने में सहयोग करेगा.
Bulldozer Police: पटना. यूपी के योगी मॉडल से ज्यादा सख्त बिहार में नीतीश कुमार का यह प्लान होगा. नीतीश कुमार की सरकार बिहार में अतिक्रमण हटाने के लिए खास तौर पर एक पुलिस बल का गठन करने जा रही है. यह स्थायी बल जिला प्रशासन और पटना नगर निगम को अतिक्रमण हटाने में सहयोग करेगा. इसके लिए गृह विभाग ने 153 पदों की स्वीकृति दी है. इसमें तीन डीएसपी, तीन इंस्पेक्टर, नौ दारोगा, 18 सहायक पुलिस अवर निरीक्षक (एएसआइ) और 120 सिपाही शामिल हैं.
अतिक्रमण के विरुद्ध नियमित चलेगा अभियान
विभागीय जानकारी के अनुसार, दरअसल, पटना समेत बिहार के कई शहर की आबादी तेजी से बढ़ी है. ऐसे में फुटपाथी दुकानों और अतिक्रमण के कारण अव्यवस्था की स्थिति हो जाती है. विभागीय जानकारी के अनुसार, पर्व-त्योहार, प्रोटोकाल, परीक्षा, राजनैतिक कार्यक्रम, धरना-प्रदर्शन आदि में जिला प्रशासन या पुलिस प्रशासन के नियमित बल के व्यस्त हो जाने से शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान नियमित नहीं चल पाता. अभियान नियमित नहीं चलने का लाभ अतिक्रमणकारी और अव्यवस्था फैलाने वाले तत्वों को मिलता है. ऐसे में पटना नगर निगम, स्थानीय नगर परिषद, जिला प्रशासन और पुलिस बलों की एकीकृत टीम बनाकर लगातार अभियान चलाने की तैयारी है.
इन तीन जोन में बंटेगा शहर
ऐसे में पटना को तीन जोन पटना मध्य, पटना पूर्वी और पटना पश्चिमी में बांटकर पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. इससे जुड़ा प्रस्ताव पटना के डीएम ने भेजा था. प्रत्येक जोन की कमान संबंधित सिटी एसपी के पास होगी. हर जोन में डीएसपी समेत 51 पुलिसकर्मी होंगे. इस बल का मुख्य काम अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करना होगा, वैसे संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई में भी इस बल का इस्तेमाल किया जायेगा.
पटना के तीन जोन
- पटना मध्य : बांकीपुर, नूतन राजधानी और पाटलिपुत्र अंचल.
- पटना पूर्वी : कंकड़बाग, अजीमाबाद और पटना सिटी अंचल.
- पटना पश्चिमी : दानापुर, फुलवारीशरीफ और खगौल नगर परिषद.
कुर्की करने का काम होगा तेज
बिहार में नये डीजीपी के आने के बाद कुर्की की कार्रवाई तेज कर दी गयी है. बिहार पुलिस ने अपराधियों पर एक्शन दिखाना शुरू कर दिया है. पुलिस मुख्यालय से गाइडलाइन आने के बाद पुलिस ने विभिन्न कांडों में फरार चल रहे विभिन्न आरोपियों के घर विधिवत कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया कर रही है. मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र के एक वांछित अपराधी के घर की कुर्की हुई है. पुलिस ने फरार अपराधी के घर पर बुलडोजर चलवाया है. इस दौरान उसके घर के दरवाजे और अन्य हिस्सों को तोड़कर गिरा दिया. इस कार्रवाई से अन्य अपराधियों में भी हड़कंप मच गया है.