बोरिंग रोड चौराहा से राजापुर तक दुकानदारों पर चला बुलडोजर, 43 हजार जुर्माना वसूले
प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े के निर्देश पर शहर में अलग-अलग इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया.
फोटो हैसंवाददाता,पटना प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े के निर्देश पर शहर में अलग-अलग इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया. पहले दिन अभियान में सड़क पर कारोबार कर रहे दुकानदारों पर बुलडोजर चलाया गया. साथ ही सामानों की जब्ती के साथ अलग-अलग इलाके में कुल 43 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया.पाटलिपुत्र अंचल में बोरिंग रोड चौराहा से बिकानेर तक चौराहा होते हुए राजापुर पुल तक अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया. अभियान के दौरान चार बैनर हटाये गये. तीन कुल्फी ठेला व दो स्टॉल जप्त किया गया.सड़क पर अतिक्रमण कर रखे लोगों से 23 हजार जुर्माना वसूल किया गया. बांकीपुर अंचल में मैकडोवल गोलंबर से रामपुर तक अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया. अभियान के दौरान ठेला, बांस, बल्ला जप्त किया गया.अभियान में 15 हजार जुर्माना वसूला गया.नूतन राजधानी अंचल में चिड़ियाखाना से राजाबाजार होते हुए ड्रग प्वाईंट तक सड़क पर कारोबार करनेवाले दुकानदारों पर कार्रवाई हुई. अभियान टीम को देखते ही ठेला पर कारोबार करनेवाले मुख्य सड़क छोड़ कर लिंक पथ में घुस गये.अभियान में दुकानदारों से पांच हजार रुपये जुर्माना वसूला गया.प्रमंडलीय आयुक्त ने एसएसपी को संबंधित एसडीपीओ व थानाध्यक्षों को किसी भी स्थिति में पुनः अतिक्रमण नहीं हो इस संबंध में निर्देश देने की बात कही.थानाध्यक्षों को अतिक्रमण हटाने का विवरण स्टेशन डायरी में अंकित करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है