कमर में रखी पिस्तौल से चली गोली, बाराती जख्मी
बाढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत उमानाथ में बारात में शामिल एक युवक के कमर में रखी पिस्तौल से चली गली से एक अन्य बाराती जख्मी हो गया.
बाढ़. बाढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत उमानाथ में बारात में शामिल एक युवक के कमर में रखी पिस्तौल से चली गली से एक अन्य बाराती जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद घोसवरी थाने के प्रहलादपुर गांव निवासी जख्मी मनोज यादव का पुत्र आकाश कुमार को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. इधर गोली पिस्टल रखने वाले युवक की पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस ने बताया कि गुरुवार की रात 12:30 बजे उमानाथ चौक के पास बाराती में गोली चलने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस को जानकारी मिली कि बारात में गोली चलने से आकाश कुमार जख्मी हो गया. गोली लगने के बाद बारातियों में हड़कंप मच गया. इस संबंध में बाढ़ थाने के सब इंस्पेक्टर जयराम कुमार के बयान पर थाने में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पिस्तौल दिखाकर धमकी देने का आरोप बाढ़. बाढ़ थाने के अंतर्गत लक्ष्मीनियाटोला सैदपुर गांव में असामाजिक तत्वों द्वारा ग्रामीण उपेंद्र नारायण सिंह को पिस्तौल दिखाकर धमकी दी गयी है. पुत्र अंकित की खेत में पिटाई की गयी. पुत्र को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित का कहना है कि आरोपी पूर्व में हुए दो हत्याकांड में शामिल हैं. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है