महिला पुलिस के सर्विस रिवॉल्वर से चली गोली, युवक के जांघ में लगी

मसौढ़ी थाना में पदस्थापित पीआरएसएस -112 की महिला पुलिस के सर्विस रिवॉल्वर से एक युवक के जख्मी होने का मामला प्रकाश में आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2024 12:57 AM

प्रतिनिधि, मसौढ़ी मसौढ़ी थाना में पदस्थापित पीआरएसएस -112 की महिला पुलिस के सर्विस रिवॉल्वर से एक युवक के जख्मी होने का मामला प्रकाश में आया है. महिला पुलिस द्वारा बताया गया कि जख्मी युवक उसका भाई है. महिला पुलिस ने बताया कि रिवाल्वर साफ करने के दौरान अचानक गोली चल गयी और भाई के जांघ में जा लगी. हालांकि थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु द्वारा इसकी जांच की जा रही है. जानकारी के अनुसार, थाना में पीआरएसएस-112 की महिला पुलिस पुनीत कुमारी नगर के जयप्रकाश नगर में किराये की मकान में रहती है. शुक्रवार की देर शाम वह अपने कमरे में थी और वहां एक युवक उसके साथ था, जिसे उसने भाई बताया. बताया जाता है कि सर्विस रिवाल्वर साफ करने के दौरान गोली चल गयी और कमरे में मौजूद युवक के जांघ में जा लगी. इधर गोली से युवक के जख्मी होने के बाद महिला पुलिस 112 के अपने अन्य साथी को बुला हास्पिटल ले जाने में मदद करने की गुहार लगायी. दो घंटे तक जख्मी युवक को महिला पुलिस व उसके साथी लेकर नगर के कई हास्पिटल में लेकर गये, लेकिन किसी ने उपचार नहीं किया. बाद में पटना ले जाने के लिये उसे किसी ने एंबुलेंस तक नहीं दिया. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष के पास पहुंची और फिर वे खुद मामले में संज्ञान लेते हुए महिला सिपाही व जख्मी युवक से पूछताछ करने के बाद जख्मी को पटना भिजवाया. इस बाबत अवर निरीक्षक उतम झा ने बताया कि महिला सिपाही के सर्विस रिवाल्वर को साफ करने के दौरान भूलवश चली गोली से उसका भाई जख्मी हो गया है और उसका उपचार चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version