19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फुलवारी में दो बिल्डरों के बीच करोड़ों की जमीन के विवाद में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां

फुलवारीशरीफ थाने के हारूण नगर बजरंगबली काॅलाेनी में करीब दाे कराेड़ की जमीन के विवाद में शनिवार को दाे बिल्डराें नौशाद मलिक और ताजुद्दीन के गुटों के बीच भिड़ंत हाे गयी.

ताजुद्दीन का नौशाद मल्लिक गुट पर आरोप, 50 बाइक से पहुंचे बदमाशों ने किया हमला पुलिस ने घटनास्थल से 15 खोखा व 20 कारतूस किये बरामद

संवाददाता, पटना-फुलवारीशरीफ

फुलवारीशरीफ थाने के हारूण नगर बजरंगबली काॅलाेनी में करीब दाे कराेड़ की जमीन के विवाद में शनिवार को दाे बिल्डराें नौशाद मलिक और ताजुद्दीन के गुटों के बीच भिड़ंत हाे गयी. इस दौरान ताजुद्दीन के लव स्टोन बिल्डटेक केक कंस्ट्रक्शन की साइट पर जमकर फायरिंग हुई. करीब 40 राउंड गोलियां चलीं. फायरिंग में बिल्डर ताजुद्दीन के स्टाफ साहिल की बांह में गोली लगी और वह जख्मी हो गया. फायरिंग के कारण कॉलोनी में अफरा-तफरी का मच गया. घरों के दरवाजे और खिड़कियां बंद होने लगीं. साइट पर मौजूद लोग गिरते-पड़ते भागे. इस बीच हमलावरों ने ताजुद्दीन के निर्माणाधीन अपार्टमेंट के गेट काे ताेड़ दिया और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे और उसके डीवीआर को भी नष्ट कर दिया. घायल साहिल फुलवारीशरीफ नगर परिषद के वार्ड 22 की पार्षद मुमताज आरफी का भतीजा है. घटना की जानकारी मिलने पर वार्ड पार्षद के पति माे. जावेद घटनास्थल पर पहुंचे और साहिल को इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया. इधर, घटना के बाद काफी संख्या में लोग जुटने लगे, तो हमलावर अपनी आठ बाइकों को छोड़ कर भाग गये. आसपास के घरों में लगे कई सीसीटीवी कैमरों में बदमाशों की पूरी करतूत कैद हो गयी है. सूचना मिलने के बाद सचिवालय डीएसपी-1 सुशील कुमार, गर्दनीबाग और फुलवारीशरीफ के थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और सभी बाइकों को जब्त कर लिया. पुलिस ने घटनास्थल से 15 खाेखा और 20 कारतूस बरामद किया है. पुलिस को फुटेज में कुछ हमलावरों की तस्वीरें मिली हैं, जिनकी पहचान की जा रही है. पूरे इलाके में मचा हड़कंप

जानकारी के अनुसार, बिल्डर नौशाद मलिक करीब 50 बाइकों से बजरंगबली कॉलोनी में स्थित साइट पर पहुंचे. वहां पर दूसरे बिल्डर ताजुद्दीन नहीं थे. इस दौरान ही नौशाद और ताजुद्दीन के समर्थकों के बीच विवाद हुआ और फायरिंग होने लगी. इसके कारण उस इलाके में हड़कंप मच गया. इसके बाद ताज के समर्थक काफी संख्या में जुटने लगे, तो नौशाद और उसके समर्थक वहां से निकल गये, लेकिन उनकी आठ बाइकें वहीं छूट गयीं. जिस जगह पर फायरिंग हुई है, वह इलाका फुलवारीशरीफ थाना इलाके में पड़ता है, जबकि जिस ताजुद्दीन के निर्माणाधीन अपार्टमेंट के सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर को नष्ट किया गया है, वह गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में पड़ता है. बजरंगबली काॅलाेनी तक जाने वाली सड़क के पूरब का हिस्सा गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में है, जबकि पश्चिम का हिस्सा फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र में पड़ता है. सचिवालय डीएसपी सुशील कुमार ने बताया कि फायरिंग फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र में हुई है और वहां मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. हारूण नगर बजरंगबली कॉलोनी में ढाई कट्ठे के एक प्लॉट को लेकर दोनों बिल्डरों के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा है. उस प्लॉट को लेकर कई बार दोनों के बीच बातचीत भी हो चुकी है, लेकिन आपस में सहमति नहीं बनी. दाेनाें बिल्डराें का दावा है कि उक्त प्लॉट उनका है. आशंका है कि इस जमीन को लेकर फिर से कोई बड़ी घटना हो सकती है. बिल्डर ताज द्वारा बजरंगबली कॉलोनी में एक अपार्टमेंट बनाया जा रहा था. इसी अपार्टमेंट की जमीन के विवाद को लेकर एक पक्ष के लोगों ने आकर काम को रुकवा दिया था. फायरिंग की घटना हुई है, उसमें नौशाद मलिक का नाम सामने आ रहा है. आवेदन के अनुसार आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी. एक व्यक्ति को गोली लगी है, जो खतरे से बाहर है. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

-शफीर आलम, फुलवारीशरीफ थानाध्यक्ष मेरा बजरंग कॉलोनी में अपार्टमेंट निमार्ण का काम चल रहा है. फुलवारीशरीफ के रहने वाले नौशाद मलिक हमसे एक करोड़ रुपये रंगदारी की मांग कर रहे हैं. इनकार करने पर नौशाद शनिवार को अपने आदमियों के साथ 50 बाइक से आये और पहले मारपीट और फिर गोलीबारी करने लगे.

-ताजुद्दीन, बिल्डर जिस जमीन पर ताजउद्दीन अपार्टमेंट का निमार्ण कर रहा है, उस जमीन पर हमारे लोगों के साथ पार्टनरशिप पर काम करने का एग्रीमेंट हुआ था. इसको लेकर पंचायत बुलायी गयी थी. मगर ताजुद्दीन ने पंचायत करने के दौरान साजिश कर हमला और गोलीबारी करा दी. गोली हमारी कार पर लगी है. हम बाल-बाल बच गये. मेरे गार्ड द्वारा बचाव करते हुए गोली चलायी गयी.

-नौशाद मलिक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel