आंगनबाड़ी केन्द्र को आवंटित भूमि पर दबंग कर रहे कब्जा

patna news:पालीगंज. सीओ पालीगंज द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र बनाने के लिए आवंटित जमीन पर दबंगों द्वारा जबरन मकान बनाया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 11:48 PM

पालीगंज. सीओ पालीगंज द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र बनाने के लिए आवंटित जमीन पर दबंगों द्वारा जबरन मकान बनाया जा रहा है. सीओ को अतिक्रमण रोकने के लिए आवेदन दिया गया लेकिन मकान बनाना नहीं रुका. एसड़ीओ को भी आवेदन देकर काम रुकवाने का आग्रह किया. एसडीओ ने सीओ को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया, लेकिन निर्माण कार्य और तेजी से चल रहा है. मामला प्रखंड के जरखा ग्राम पंचायत के नूरचक गांव का है.

जानकारी के मुताबिक नुरचक गांव के वार्ड संख्या 11 में मनरेगा के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या-157 के भवन निर्माण के लिए चयनित भूमि पर गांव के एक कुछ लोगों द्वारा कब्जा कर अवैध तरीके से बाउंड्री खड़ी करने को लेकर प्रखंड के उप प्रमुख धर्मेन्द्र सिंह ने इसकी शिकायत सीओ, एसडीओ, बीडीओ व डीडीसी से लिखित शिकायत की है. शिकायत मिलने के बाद पालीगंज अनुमंडल पदाधिकारी अमनप्रीत सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के लिए सीओ, पालीगंज को निर्देश दिया है और दोषी पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उपप्रमुख धर्मेंद्र सिंह ने लिखित आवेदन देकर एसडीएम को बताया कि जरखा पंचायत के नूरचक गांव में आंगनबाड़ी केन्द्र के कोड संख्या-157 के भवन निर्माण को लेकर अंचलाधिकारी ने नूरचक में गौरमजरूआ मालिक भूमि को चिह्नित करते हुए जांचोउपरांत अनापत्ति प्रमाण पत्र सीडीपीओ कार्यालय को दिया है. इधर एसडीएम के आदेश के एक सप्ताह बाद भी सीओ ने कोई कार्रवाई नहीं की. इस बाबत सीओ श्वेता कुमारी से बात करने के लिए फोन किया लेकिन फोन नहीं उठा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version