Patna News : बाकरगंज कारोबारी हत्याकांड में मथुरा से सर्राफा कारोबारी व उसका चालक गिरफ्तार
बाकरगंज में चांदी कारोबारी अवधेश अग्रवाल की हत्या के मामले मथुरा के सर्राफा कारोबारी निखिल और उसके चालक जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. जिस कार से हत्यारे पहुंचे थे, वह निखिल की है.
संवाददाता, पटना : बाकरगंज में चांदी कारोबारी अवधेश अग्रवाल की हत्या के मामले पटना पुलिस ने मथुरा के गोविंद नगर थाने की महाविद्या कॉलोनी से सर्राफा कारोबारी निखिल और उसके चालक जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों के अनुसार कारोबारी की हत्या के बाद बदमाशों के कार से फरार होने के सीसीटीवी फुटेज पटना पुलिस को मिले थे, जिसके बाद कार नंबर के आधार पर पुलिस ने मथुरा की महाविद्या कालोनी में छापेमारी की और सर्राफा कारोबारी निखिल और उसके चालक जितेंद्र की भूमिका संदिग्ध मिली. पुलिस के अनुसार, अवधेश अग्रवाल की हत्या के आरोपित जिस कार से फरार हुए हैं, वह निखिल की है. पुलिस दोनों को पूछताछ के लिए पटना अपने साथ लेकर चली गयी.दोनों के मोबाइल को भी पटना पुलिस ने जब्त कर लिया है. गोविंद नगर थाना प्रभारी देवपाल सिंह पुंडीर ने बताया, घटना में सर्राफा कारोबारी निखिल की कार का उपयोग किया गया था. निखिल के पिता हरि की पटना में सर्राफा की दुकान है.
घर में घुसकर अवधेश अग्रवाल को मार दी थी गोली :
बीते 27 अक्तूबर की देर रात पटना के बाकरगंज इलाके में चांदी कारोबारी अवधेश अग्रवाल की घर में घुस अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. वह आगरा के परिणय कुंज हरिपर्वत के रहने वाले थे़ यहां चांदी की पायल का उनका बड़ा काम है. उनके फर्म का बाकरगंज में कार्यालय है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है