Bihar News: लूट के 34 किलो सोने का सर्राफा संघ ने दिया हिसाब, पुलिस बोली-रिकॉर्ड की करेंगे जांच
पुलिस ने कही थी कि एक सप्ताह के भीतर लूट का बरामद सोना ज्वेलर्स दुकानदार को सौंप दिया जायेगा. मगर 12 दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने अब तक कागजात की जांच तक नहीं की है.
-
– बाकरगंज डकैती कांड का पुलिस कर चुकी है खुलासा
-
– 9 किलो सोना बरामद और पांच अपराधियों को कर चुकी है गिरफ्तार
-
– 21 जनवरी को एसएस ज्वेलर्स में दिनदहाड़े हुई थी डकैती
पटना के कदमकुआं थाने के बाकरगंज स्थित एसएस ज्वेलर्स से दिनदहाड़े हुई डकैती मामले में अब नया मोड़ आ गया है. एक तरफ जहां पुलिस ने 9 किलो सोना बरामद कर मामले का खुलासा कर दिया है, वहीं दूसरी ओर पाटलिपुत्र सर्राफा संघ 34 किलो सोने की लूट का दावा कर रहा है. पुलिस द्वारा खुलासे के बाद सर्राफा संघ की ओर से 34 किलो सोने का पूरा रिकॉर्ड मसलन जीएसटी, इनकम टैक्स, डॉक्यूमेंट, स्टॉक रजिस्टर, अकाउंट डिटेल समेत संबंधित कागजात पुलिस को सौंप दिया है. सर्राफा संघ अध्यक्ष बिनोद सिंह के अनुसार 31 जनवरी को ही कदमकुआं थाने को सारे कागजात सौंप दिये गये हैं. यहां तक कि बरामद 9 किलो सोने की रिकवरी के लिए दावा कर दिया गया है.
एक सप्ताह के भीतर लूट का बरामद सोना ज्वेलर्स दुकानदार को सौंप दिया जायेगा. मगर 12 दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने अब तक कागजात की जांच तक नहीं की है. सर्राफा संघ के दावे का अनुसंधान भी नहीं किया है. यहां तक कि जब शनिवार को इस संबंध में कदमकुआं थानाध्यक्ष विमलेंदू कुमार से बात की गयी, तो उन्होंने कहा कि कागजात मिले हैं, लेकिन अभी रिकॉर्ड की जांच नहीं हुई है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर 25 किलो सोना कहां गया? पुलिस की जांच आगे क्यों नहीं बढ़ रही है?
क्या था मामला
कदमकुआं थाना क्षेत्र के बाकरगंज स्थित एसएस ज्वेलर्स में 21 जनवरी को अपराधियों ने दिनदहाड़े एक बड़ी डकैती को अंजाम दिया था. अपराधियों ने दुकानदार को बंधक बना, करीब 34 किलो सोना लूटने के साथ ही 13 से 14 लाख रुपये कैश भी लूट लिये थे. इस घटना के बाद पटना ही नहीं बल्कि पूरे बिहार के स्वर्ण व्यवसायी काफी आक्रोशित हो गये थे. असर यह हुआ कि घटना के अगले दिन ही डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी मानजीत सिंह ढिल्लो ने पटना के सभी स्वर्ण व्यवसायी के साथ संयुक्त रूप से हिंदी भवन के सभागार में बैठक करनी पड़ी.
सर्राफा संघ ने सभी व्यवसायियों को भेजा निर्देश
सर्राफा संघ के अध्यक्ष ने बताया कि सभी व्यवसायियों को एक पत्र जारी कर निर्देश दिया गया है कि सभी अपने स्टाफ का वैरिफिकेशन अपने-अपने थानों में करवा लें. लगभग सभी ने स्टाफ का वैरिफिकेशन करवा भी लिया है. यही नहीं आर्म्स लाइसेंस से संबंधित स्टेटस के बारे में भी जानकारी मांगी है. एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि अभी मिले रिकॉर्ड की जानकारी नहीं है. इस मामले में आगे का फॉलोअप लिया जायेगा.