Patna News : मेडिकल छात्र के कमरे से मिले 10 लाख रुपये के जले हुए नोट व नीट के एडमिट कार्ड

पीएमसीएच के चाणक्य हाॅस्टल में मेडिकल स्टूडेंट अजय सिंह के जिस रूम में आग लगी थी, उसमें से 10 से 12 लाख रुपये के जले हुए नोट और नीट यूजी के जले हुए कई एडमिट कार्ड मिले हैं. एकेयू की एमबीबीएस की जली ओएमआर शीट भी मिली है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 1:22 AM

संवाददाता, पटना : पीएमसीएच के चाणक्य हाॅस्टल के दूसरे तल्ले पर मेडिकल स्टूडेंट अजय सिंह के रूम में मंगलवार की देर रात आग लगने के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल, जिस रूम में आग लगी, उसमें से 10 से 12 लाख रुपये के जले हुए नोट और नीट यूजी के जले हुए कई एडमिट कार्ड मिले हैं. कई एडमिट कार्ड सुरक्षित भी बरामद किये गये हैं. यही नहीं, इसमें एकेयू की एमबीबीएस की जली ओएमआर शीट भी मिली है. अजय समस्तीपुर का रहने वाला है. वह पीजी पास कर चुका है, पर दाे-तीन रूम में कब्जा किया हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार अजय को कई बार केयर टेकर ने रूम खाली करने काे कहा, पर उसने खाली नहीं किया. इधर, हाॅस्टल के वार्डन डाॅ बीरेंद्र ने बताया कि अजय के कमरे में नाेट समेत कई एडमिट कार्ड व ओएमआर शीट जलने की सूचना मिली है. पुलिस काे सूचना दी गयी है. हाॅस्टल के अधीक्षक से छह माह पहले ही पत्र देकर कहा गया था कि कितने रूम में अवैध कब्जा है, पर उन्हाेंने नहीं दिया.सूत्रों की मानें, तो यह पूरा मामला एमबीबीएस और नीट यूजी में स्कॉलर बैठाने से जुड़ा है. अन्य मेडिकल कॉलेज दाखिला कराने के लिए भी स्कॉलर बैठाया जाता है. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले में पूछताछ कर रही है. सूत्र ने बताया कि स्कॉलर बैठाने के मामले में परिजनों से मोटी रकम वसूली जाती हैं. यही नहीं, वह एमबीबीएस के इंटरनल एग्जाम में भी एमबीबीएस पास आउट काे बैठा कर मेडिकल स्टूडेंट काे पास कराता है. बुधवार काे अजय कई लोगों के साथ हाॅस्टल पहुंचा था. रूम की हालत देख कर भड़क गया. वह कई लाेगाें के साथ हाॅस्टल पहुंचा था.

जूनियर डॉक्टरों ने अवैध कब्जे की दी थी जानकारी

पीएमसीएच प्रशासन काे जब जूनियर डाॅक्टराें ने अजय के बारे में बताया था कि उसने अवैध रूप से दाे-तीन रूम पर कब्जा कर रखा है. सवाल यह है कि कई बार अवैध कब्जे के बारे में जानकारी मिलने के बाद उसे खाली क्यों नहीं कराया गया. जो जले नोट, एडमिट कार्ड और ओएमआर शीट मिली, वह कहां से आयी? फिलहाल पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी दी गयी है.

पुलिस की वर्दी में आये कुछ लोग छात्र को लेकर चले गये

अभी तक अजय पुलिस के हाथ नहीं लगा है. मिली जानकारी के अनुसार अजय की जूनियर डॉक्टराें के साथ नाेकझाेंक व मारपीट भी हुई. इसी बीच पुलिस की वर्दी में कुछ लाेग वहां पहुंचे और उसे लेकर वहां से चले गये. सूत्राें का कहना है कि पुलिस की वर्दी में उसी के लाेग भी थे. सूचना मिलने के बाद पीएमसीएच टीओपी प्रभारी शुभम कुमार ने माैके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version