Patna : नीट यूजी का जला हुआ प्रश्न पत्र मिला

नीट यूजी से संबंधित कुछ दस्तावेज व प्रश्न पत्र जले हुए स्थिति में पुलिस ने बरामद किया है. यह शास्त्रीनगर थाना परिसर में पड़ा हुआ था.

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 1:41 AM

संवाददाता, पटना : नीट यूजी से संबंधित कुछ दस्तावेज व प्रश्न पत्र जले हुए स्थिति में पुलिस ने बरामद किया है. यह शास्त्रीनगर थाना परिसर में पड़ा हुआ था. मीडियाकर्मियों को देख कर पुलिस ने उससे चुनना शुरू कर दिया. इससे नीट प्रश्न पत्र के लीक होने की आशंका जतायी जा रही है. लेकिन, पुलिस प्रशासन ने इससे पूरी तरह से इन्कार कर दिया है. पुलिस की ओर से भी गिरफ्तारी से संबंधित जो कागजात कोर्ट को सौंपे गये हैं, उसमें भी इस बात का जिक्र किया गया है कि सभी प्राथमिकी व अप्राथमिकी अभियुक्तों ने नीट में प्रश्न पत्र लीक कर कदाचार किया गया. हालांकि एसएसपी राजीव मिश्रा ने प्रश्न पत्र लीक होने से इन्कार किया और कहा कि जांच की जा रही है. प्रश्न पत्र लीक हुआ है या नहीं, फिलहाल कहना संभव नहीं है. सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार सॉल्वरों व अभ्यर्थियों से पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि रविवार की रात में ही अभ्यर्थियों को प्रश्नपत्र व आंसर पढ़ाया गया था. कुछ सॉल्वर की गिरफ्तारी नंदलाल छपरा से हुई है. वहां पर ही एक कमरे में अभ्यर्थियों को रखा गया था. . पुलिस ने जब्त की हैं दो कारें : पुलिस ने दो लक्जरी कार होंडा सिटी व डस्टर कार को जब्त किया है. होंडा सिटी कार पर पटेल छात्रावास निर्माण ट्रस्ट का स्टिकर व डस्टर कार पर दानापुर नगर प्रशासन का बोर्ड लगा हुआ है. डस्टर कार पर सवार सॉल्वर को पटना चिड़ियाखाना के पास से गिरफ्तार किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version