पटना : अनलॉक में आने-जाने के लिए बसों का परिचालन शुरू हो गया है. बसों का परिचालन शुरू होने पर भी सफर करनेवाले यात्रियों की संख्या कम है. पटना में ही परिवहन निगम की नगर बस सेवा लगभग 50 बसें ही चल रही है. विभिन्न रूटों पर चलने पर भी यात्री नहीं मिल रहे हैं.
शहर में अभी भी पार्क, जू, म्यूजियम, मॉल, सिनेमा घर आदि नहीं खुलने से शहर में लोगों का मूवमेंट अभी कम हो रहा हे. स्थिति ऐसी है कि पूरे दिन चलने पर भी डीजल खर्चा निकलना मुश्किल हो रहा है. यही स्थिति अंतरजिला को लेकर भी है. निगम से मोतिहारी, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, छपरा, बिहारशरीफ, नवादा, औरंगाबाद, सासाराम आदि जगहों के लिए बसों का परिचालन शुरू हो गया है.
उन बसों में भी यात्री नहीं के बराबर रहते हैं. निगम के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि कोरोना महामारी के भय से अभी लोग यात्रा करने से परहेज कर रहे हैं. दूसरी ओर लोकल ट्रेनों के नहीं चलने से भी गतिविधि नहीं बढ़ी है. बांकीपुर प्रमंडल के प्रतिष्ठान के प्रबंधक अरविंद सिंह ने बताया कि कोरोना को लेकर सुरक्षा के साथ बसों का परिचालन हो रहा है.
विभिन्न रूटों में बसों का परिचालन हो रहा है. बसों का रोजाना सैनिटाइज हो रहा है. बसों में सीट के अनुसार ही यात्री सफर कर रहे हैं. खड़ा होकर सफर करना मनाही है. उन्होंने बताया कि अभी सफर करनेवाले यात्रियों की संख्या पर्याप्त नहीं है.
मीठापुर बस स्टैंड से अंतरराज्यीय बसों का परिचालन नहीं हो रहा है. अंतरजिला बसें चल रही है, लेकिन यात्रियों की संख्या नदारद रहती हे. निजी बस संचालकों ने बताया कि यात्री नहीं मिल रहे हैं.