Loading election data...

मार्च तक सभी खाली रूटों पर होगा बसों का परिचालन

राज्य सरकार के निर्देश पर परिवहन विभाग मार्च 2025 तक उन सभी रूटों पर बसों का परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया हैं,

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2024 1:35 AM

संवाददाता, पटना राज्य सरकार के निर्देश पर परिवहन विभाग मार्च 2025 तक उन सभी रूटों पर बसों का परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया हैं, जहां अभी लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. विभाग ने परिचालन शुरू करने को लेकर सभी जिलों से रिपोर्ट मांगी है कि कहां-कहां बसों का परिचालन किया जा सकता है. वहीं, उन इलाकों के संबंध में अलग से रिपोर्ट बनाने का निर्देश दिया गया है, जहां बड़ी नहीं छोटी गाड़ियों की जरूरत है, ताकि लोगों को आने-जाने में परेशानी नहीं हो. निजी भागीदारी में होगा परिचालन : बिहार अंतरक्षेत्रीय एवं अंतरराज्यीय के विभिन्न मार्गों पर निगम के अधीन सुलभ परिवहन सेवा उपलब्ध कराने एवं विभिन्न शहरों को बस परिचालन से जोड़ने के लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम लोक निजी भागीदारी के तहत गाड़ी मालिकों से आवेदन लेगा, जिसमें उन्हें खाली रूटों के संबंध में जानकारी दी जायेगी. इन रूटों अब भी खाली हैं रिक्तियां : परिवहन विभाग के मुताबिक बिहार के चेनारी-पटना, केसरिया-मुजफफरपुर, समस्तीपुर-पटना, कटैया-पटना, बेतिया-पटना, पटना-बख्तियारपुर, गया-हसनपुर, गया-नवादा, पटना-पाली, पूर्णिया-बेगूसराय, कौआकोल-मुंगेर, पूर्णिया-कपौली, किशनगंज-टेढ़ागाछ, सरौती-मधुबनी, कुपहा-दरभंगा बस स्टैंड, जयनगर-बलुआ बाजार, ककीला-पटना, घाटकुसुम्भा-शेखपुरा, फतुहा- नुरसराय, पूर्णिया-भागलपुर, पूर्णिया-पटना, नवादा-बिहारशरीफ, गोह-पटना, सहाार-पटना, परसौनी-पटना, पटना- सासाराम, अमरपुर-पटना, पीपराही-जयनगर, मुजफफरपुर-जमुआ सहित अन्य रूटों पर परिचालन के लिए रिक्तियां अब भी खाली हैं. दूसरी ओर ,बिहार-झारखंड के गया-टाटा, गया-बोकारो, जमुई-टाटा, गया-देवघर, गया-धनबाद, हाजारीबाग-गया, नवादा-रांची, पटना-रांची, पटना-टाटा, पटना-देवघर, पटना-दुमका, पटना-हजारीबाग, बिहारशरीफ-बाकारो, रक्सौल-टाटा सहित अन्य रूट में भी रिक्तियां हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version