– छोटू गोप के नाम पर सिकंदर ने मांगी रंगदारी – कुछ दिन पहले पुनाईचक के सब्जीमंडी के मोबाइल दुकानदार से मांगी गयी थी रंगदारी संवाददाता, पटना शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में एक बार फिर से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. इस बार पुनाईचक संप हाउस के पास के कपड़ा व्यवसायी से भी दो लाख की रंगदारी मांगी गयी है. कपड़ा व्यवसायी से भी फोन कर अपराधी ने कहा कि छोटू गोप बोल रहा हूं. दो लाख का इंतजाम कर लो नहीं तो गोली खाने के लिए तैयार रहो. जांच में यह बात आयी है कि छोटू गोप के नाम पर सिकंदर ने दोनों व्यवसायियों से बेऊर जेल से फोन कर रंगदारी मांगी थी. कपड़ा व्यवसायी के लिखित बयान पर शास्त्रीनगर थाना में केस दर्ज किया जा चुका है. पुलिस सूत्रों की मानें तो जिस दिन पुनाईचक सब्जीमंडी के पास के मोबाइल दुकानदार सुधांशु शेखर से दो लाख की रंगदारी मांगी गयी थी, उसी दिन कपड़ा व्यवसायी से भी रंगदारी मांगी गयी. बेऊर जेल के पास मिला लोकेशन : जांच में पता चला कि मोबाइल का लोकेशन बेऊर जेल के पास है. मामले से बेऊर जेल प्रशासन को इस बात की जानकारी दी गयी है. रंगदारी का दोनों मामला आने के बाद हड़कंप मच गया. जिस मोबाइल से रंगदारी मांगी गई उसकी जांच हुई. इसके बाद बेऊर जेल में बंद अपराधी सिकंदर, छोटू गोप, संतोष शर्मा और प्रवीण कुमार को बक्सर जेल भेज दिया गया. सिकंदर हत्या के मामले में 11 साल से जेल में बंद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है