संवाददाता, पटना: पटेल नगर भट्टाचार्य रोड के रहने वाले कपड़ा व्यवसायी रोहित कुमार से साइबर शातिर ने वैष्णो देवी टूर पैकेज के नाम पर 6.50 लाख रुपये की ठगी की है. इस संबंध में उन्होंने नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक टूर एंड ट्रैवल कंपनी का विज्ञापन देखा, जिसमें भारी छूट दी जा रही थी. सोशल मीडिया पर संपर्क करने पर शातिर ने रोहित से मोबाइल नंबर लिया और बातचीत शुरू की. शातिर ने उनसे 1.50 लाख रुपये अपने खाते में टिकट और अन्य चीजों के लिए लिये. इसके बाद उनके खाते से भी पांच लाख की निकासी कर ली. इस निकासी का उनके मोबाइल पर कोई मैसेज नहीं आया. मंगलवार को रोहित को सपरिवार वैष्णो देवी के लिए निकलना था. शातिर ने उनसे कहा था कि उनके ठहरने की व्यवस्था जम्मू के एक होटल में की गयी है. जब उन्होंने गूगल से होटल का नंबर लेकर फोन किया, तो पता चला कि उनके नाम पर कोई कमरा ही बुक नहीं है.
मोबाइल चोरी कर खाते से 3.15 लाख की निकासी :
साइबर बदमाशों ने पांच लोगों से 5.62 लाख रुपये की ठगी कर ली है. किसी के मोबाइल फोन को गायब कर खाते से रकम की निकासी कर ली गयी तो किसी को शेयर ट्रेडिंग का झांसा देकर ठगी की गयी है. इन लोगों ने साइबर थाने में केस दर्ज करा दिया है. जगदेव पथ निवासी रामाकांत साह का मोबाइल फोन बदमाशों ने जगदेव पथ इलाके में गायब कर दिया. इस बात की जानकारी उन्होंने स्थानीय थाने में दी. लेकिन बदमाशों ने उनके मोबाइल फोन का उपयोग करके खाते से 3.15 लाख की निकासी कर ली. रामाकांत साह ने पुलिस को जानकारी दी है कि घटना के बाद सिम को बंद करवा दिया था. इसके बाद दूसरा मोबाइल फोन लेकर नये सिम को एक्टिवेट किया तो रकम निकासी की जानकारी मिली. फुलवारीशरीफ के मो शमशाद का मोबाइल फोन बदमाशों ने दानापुर रेलवे स्टेशन पर गायब कर दिया. इसके बाद उन्होंने भी दूसरा मोबाइल फोन व नया सिम लिया. मोबाइल फोन में सिम को एक्टिवेट करते ही खाते से 27 हजार 884 रुपये की निकासी होने की जानकारी मिली.ऑनलाइन ट्रेडिंग का झांसा देकर कर ली 1.45 लाख की ठगी :
कंकड़बाग निवासी संजय कुमार उपाध्याय को साइबर बदमाशों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग कर लाखों कमाने का झांसा दिया और 1.45 लाख रुपये की ठगी कर ली. उनके एक परिचित ने इस ट्रेडिंग के संबंध में जानकारी दी थी और उनके कहने पर सेंट लुईस एप डाउनलोड कर लिया था. इसके बाद उस एप के माध्यम से निवेश करना शुरू कर दिया. अचानक ही एप ने काम करना बंद कर दिया और तब तक संजय 1.45 लाख रुपये का निवेश कर चुके थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है