12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लड़की के बुलावे पर बख्तियारपुर गया कारोबारी अगवा, पांच घंटे में बरामद

लड़की के बुलावे पर दानापुर से बख्तियारपुर गये फिनाइल कारोबारी मनोरंजन कुमार को अपराधियों ने अगवा कर लिया, लेकिनपुलिस ने पांच घंटे के अंदर उसे बरामद कर लिया. मौके पर तीन अपहर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया़

संवाददाता, पटना : 15 अगस्त को एक लड़की के बुलावे पर दानापुर से बख्तियारपुर गये फिनाइल कारोबारी मनोरंजन कुमार को अपराधियों ने अगवा कर लिया, लेकिन एसटीएफ और अथमलगोला पुलिस ने पांच घंटे के अंदर अथमलगोला के दियारे से उन्हें सकुशल बरामद कर लिया. मौके पर तीन अपहर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया़ इनमें बाढ़ के वाजितपुर का दीपक कुमार उर्फ गाय, पंडारक का रंधीर कुमार और अथमलगोला का मुकेश कुमार उर्फ सोनू शामिल हैं. उनके पास से दो देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और पांच मोबाइल बरामद किये गये हैं. मनोरंजन मूल रूप से गया के रहने वाले हैं और वर्तमान में दानापुर के फतेहपुर में रहते हैं. ग्रामीण एसपी रौशन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दीपक और रंधीर पर बाढ़ और अगमकुआं थाना क्षेत्र में डकैती, लूट व आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज है. बीते दिनों पहले अगमकुआं में हुई गोलीबारी में भी इन्हीं दोनों अपराधियों का हाथ था.

लड़की ने फोन कर होटल में मिलने के लिए बुलाया

मिली जानकारी के अनुसार मनोरंजन को एक अनजान नंबर से एक लड़की का कॉल आया. धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हुई. इसी दौरान 15 अगस्त को लड़की ने मनोरंजन को बख्तियारपुर स्थित एक होटल में मिलने के लिए बुलाया. इसके बाद वह उससे मिलने के लिए बख्तियारपुर जा रहे थे कि बीच रास्ते में लड़की ने फोन कर दूसरी जगह आने को कहा. वह बदले पता पर पहुंचे, तो वहां पहले से तीन युवक खड़े थे. तीनों ने उन्हें बाइक से उतारा और मारपीट कर अपहरण कर लिया. अपराधी मनोरंजन को लेकर जा रहे थे कि गाड़ी खराब हो गयी, जिसके कारण तीनों अपराधियों ने अथमलगोला के दियारे इलाके में एक घर में बंधक बनाकर उनके घरवालों से फिरौती मांगनी शुरू कर दी.

एसटीएफ एक कुख्यात की गतिविधि की मिली थी जानकारी

ग्रामीण एसपी ने बताया कि एसटीएफ को बख्तियारपुर इलाके में एक कुख्यात की गतिविधि की जानकारी मिली थी. छानबीन करते हुए टीम बख्तियारपुर पहुंची, तो लोकेशन अथमलगोला दिखाने लगा. इसके बाद एसटीएफ ने अथमलगोला पुलिस के सहयोग से छापेमारी की, जिसके बाद मौके से चार लोगों को पकड़ा गया. इनमें मनोरंजन कुमार भी थे. पूछताछ में पता चला कि मनोरंजन फिनाइल कारोबारी हैं और तीनों ने उनका अपहरण किया है.

लड़की से कॉल करवा कर कारोबारी को करते थे अगवा

एसपी के अनुसार ये तीनों अपराधी लड़कियों से कॉल करवा कर कारोबारी को जाल में फंसाते हैं और फिर अपहरण कर फिरौती मांगते हैं. आगे के दिनों में कई लोगों को टारगेट कर रखा था. इसके लिए रामकृष्ण नगर के एक अपराधी के साथ प्लानिंग भी की जा रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel