विधान परिषद की रिक्त सीट पर उपचुनाव 23 जनवरी को

विधान परिषद की रिक्त एक सीट पर मतदान को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने कार्यक्रम जारी कर दिया है. विधान परिषद की यह सीट राजद के विधान परिषद सदस्य सुनील कुमार सिंह की बर्खास्तगी के बाद रिक्त हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 12:53 AM

राजद विधान पार्षद सुनील सिंह की बर्खास्तगी से हुई है सीट रिक्त

संवाददाता,पटना

विधान परिषद की रिक्त एक सीट पर मतदान को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने कार्यक्रम जारी कर दिया है. विधान परिषद की यह सीट राजद के विधान परिषद सदस्य सुनील कुमार सिंह की बर्खास्तगी के बाद रिक्त हुई है.

इसका मतदान 23 जनवरी, 2025 को होगा. आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के छह जनवरी को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो जायेगी. नामांकन करने की अंतिम तिथि 13 जनवरी निर्धारित की गयी है, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 14 जनवरी को की जायेगी. नाम वापसी की तिथि 16 जनवरी और मतदान की तिथि 23 जनवरी को सुबह नौ बजे से दोपहर चार बजे तक निर्धारित की गयी है. मतगणना उसी दिन शाम पांच बजे से आरंभ हो जायेगी. मालूम हो कि विधान परिषद की यह सीट राजद सदस्य सुनील कुमार सिंह की बर्खास्तगी के कारण रिक्त हुई है. उनको विधान परिषद की आचार समिति की अनुशंसा के बाद उनकी सदस्यता 27 जुलाई, 2024 को समाप्त कर दी गयी थी. नवनिर्वाचित सदस्य का कार्यकाल 28 जून, 2026 तक होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version