ग्राम पंचायत में 1300 से अधिक रिक्त पदों पर होगा उपचुनाव

राज्य में तीसरी बार ग्राम पंचायतों में रिक्त पदों को लेकर उपचुनाव कराने की तैयारी की जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 1:13 AM

संवाददाता,पटना राज्य में तीसरी बार ग्राम पंचायतों में रिक्त पदों को लेकर उपचुनाव कराने की तैयारी की जा रही है. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सभी जिलों से 25 जून तक रिक्त पदों की सूची भेजने का निर्देश दिया था. जिलों द्वारा आयोग को करीब 1300 से अधिक रिक्त पदों की सूची उपलब्ध करा दी गयी है. जिलों द्वारा भेजी गयी सूची के अनुसार सर्वाधिक 1000 से अधिक रिक्त पद ग्राम कचहरी के पंच का है. ये पद सदस्यों के त्यागपत्र और मृत्यु के कारण रिक्त हुई हैं. इसके अलावा 300 से अधिक पद ग्राम पंचायत सदस्यों के हैं. जिलों द्वारा भेजे गये रिक्त पदों में मुखिया के 25 से अधिक पद हैं ,जबकि सरपंच के 20 से अधिक पद शामिल हैं. पंचायत समिति सदस्यों के रिक्त पदों की संख्या करीब 40 है, जबकि जिला परिषद सदस्यों के रिक्त पद बहुत ही कम हैं. अब राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा इन सभी पदों पर उपचुनाव को लेकर मतदाता सूची तैयार करने का निर्देश जिलों को भेजेगा. मतदाता सूची की तैयारी के बाद आयोग द्वारा मतदान का कार्यक्रम जारी किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version