संवाददाता, पटना : फरवरी अंत तक मौर्या टावर में जिम, योगा सेंटर और गेमिंग जोन शुरू हो जायेगा. शहर के लोगों की सुविधा के लिए मौर्यालोक परिसर स्थित ब्लॉक ए, बी और टावर में कई प्रकार के निर्माण किये जा रहे हैं, जिनमें मौर्या टावर में बन रहा जिम, योगा सेंटर एवं गेमिंग जोन प्रमुख है. इन सबका निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और अगले माह तक पूरा हो जायेगा. उसके बाद यहां फर्नीचर व जरूरी उपकरण लगा कर इन्हें फरवरी अंत तक चालू कर दिया जायेगा. मालूम हो कि पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड और पटना नगर निगम द्वारा सामूहिक रूप से क्रियान्वित इस नवीनीकरण परियोजना की कुल लागत 14 करोड़ रुपये है, जिससे परिसर में जिम, योगा सेंटर और गेमिंग जोन जैसी सुविधाओं के साथ कॉन्फ्रेस हॉल, वेलनेस सेंटर जैसी सुविधाओं का विकास हो रहा है.
पांच मंजिला मौर्या टावर अब दिखेगा सात मंजिला
मौर्यालोक परिसर स्थित पांच मंजिले मौर्य टावर पर दो अतिरिक्त फ्लोर (छठा और सातवां) का निर्माण किया जा रहा है, जिससे अब यह सात मंजिला हो जायेगा. इसमें छठा फ्लोर कंक्रीट का बना है, जिसमें गेमिंग जोन और वेटिंग एरिया है. बच्चों के लिए वर्चुअल रियालिटी गेम्स के लिए अलग से फ्लोर बनाया जा रहा है, जहां हर उम्र वर्ग का ध्यान रखते हुए सुविधाएं उपलब्ध होंगी है, जिसमें मूवी थियेटर, मल्टीपर्पस हॉल और रेस्टोरेंट का निर्माण करवाया जा रहा है. इसके साथही ब्लॉक- ए में टेरेस गार्डन का निर्माण किया जा रहा है, जहां वर्टिकल गार्डेन और ग्रीनरी होगी. ब्लॉक- बी में जिम और योगा वेलनेस सेंटर का निर्माण किया जा रहा है. इसके साथ ही स्मार्ट पार्किंग भी तैयार की जा रही है. बीते माह नगर आयुक्त ने निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता बरकरार रखते हुए तेजी से कार्य पूरा करने के लिए कहा था, जिसके बाद काम की गति तेज हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है