हाजीपुर-बछवाड़ा सड़क दो लेन की होगी

राज्य में हाजीपुर-बछवाड़ा एनएच-122बी का करीब 72 किमी लंबाई में करीब 1500 करोड़ की लागत से दो लेन पेव्ड सोल्डर के साथ निर्माण होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 12:52 AM

संवाददाता, पटना राज्य में हाजीपुर-बछवाड़ा एनएच-122बी का करीब 72 किमी लंबाई में करीब 1500 करोड़ की लागत से दो लेन पेव्ड सोल्डर के साथ निर्माण होगा. इसका सीधा लाभ तीन जिला के लोगों को होगा. इसमें वैशाली, समस्तीपुर और दरभंगा शामिल हैं. फिलहाल इस सड़क की चौड़ाई कम है और इस सड़क पर ट्रैफिक का लोड अपेक्षाकृत अधिक है. हालांकि सड़क के आसपास घनी आबादी होने और जमीन की उपलब्धता का आकलन इस सड़क की चौड़ाई फिलहाल पेव्ड सोल्डर के साथ दो लेन करने का निर्णय लिया गया है. इस सड़क का निर्माण वर्ष 2025 में शुरू होकर वर्ष 2027 में पूरा होने की संभावना है. सूत्रों के अनुसार यह सड़क महनार और मोहिउद्दीननगर से होकर गुजरती है. साथ ही इस सड़क से होकर मुख्य रूप से समस्तीपुर, दरभंगा और बरौनी की तरफ आवागमन में सुविधा होने के कारण गुजरने वाले वाहनों की संख्या अधिक है. जाम से निजात दिलाने के लिए इस सड़क की चौड़ाई बढ़ाकर दो लेन करने की मंजूरी दी है.

पहले 30 किमी लंबाई में निर्माण की थी मंजूरी :

सूत्रों का कहना है कि पहले इस सड़क में करीब 624 करोड़ की अनुमानित लागत से करीब 30 किमी लंबाई में दो लेन पेव्ड सोल्डर निर्माण की मंजूरी केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने दी थी. साथ ही आगे की प्रक्रिया भी शुरू की थी. जानकारों का कहना है कि सड़क की चौड़ाई बढ़ाने की मांग लंबे समय से की जाती रही है. वाहनों के अधिक दबाव को देखते 72 किमी लंबाई में निर्माण का निर्णय लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version