छपरा मेडिकल कॉलेज से जुड़ेगा बाइपास, चार लेन की होगी सड़क
राज्य में 107 करोड़ की लागत से पटना के मसौढ़ी और पश्चिम चंपारण के चनपटिया में 560 बेड का अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का निर्माण होगा.
संवाददाता,पटना
राज्य में 107 करोड़ की लागत से पटना के मसौढ़ी और पश्चिम चंपारण के चनपटिया में 560 बेड का अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का निर्माण होगा. इसपर कुल 107 करोड़ रुपये खर्च होंगे. कैबिनेट की बैठक में इसकी मंजूरी दी गयी. मसौढ़ी के नूरा में बनने वाले 360 बेड के आवासीय विद्यालय पर 56 करोड़ 65 लाख 42 हजार की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी. जबकि पश्चिम चंपारण जिला के के चनपटिया अंचल (बीबी आमना वक्फ स्टेट संख्या 1523) में 560 बेड के विद्यालय भवन के निर्माण पर 50 करोड़ 47 लाख 74 हजार की प्रशासनिक मंजूरी दी गयी. इसके साथ ही कैबिनेट ने छपरा में दो सड़क बनने की भी स्वीकृति दी है. इसमें पहला छपरा बाइपास से छपरा मेडिकल कॉलेज तक फोर लेन वाली सड़क (1.40 किमी) और दो लेन की पूर्वी और पश्चिमी पथ (दो किमी) के निर्माण की स्वीकृति दी गयी है. इन सड़कों के निर्माण पर 43 करोड़ 40 लाख 27 हजार खर्च करने की भी स्वीकृति दी गयी.तीन सड़क परियोजनाओं को मंजूरी से जनजीवन में होगा गुणात्मक सुधार :
उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट बैठक में सड़क परियोजनाओं को मंजूरी मिलने पर कहा है कि लोगों के आम जनजीवन में गुणात्मक सुधार आने की संभावना है. उन्होंने कहा कि बीते दिनों विभागीय स्तर पर भी अन्य चार परियोजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति की पहल की गई है. इनमें लखीसराय में सूर्यगढ़ा-खैरा-महसौनी में करीब 52 लाख रुपये की अनुमानित लागत से आरसीसी बॉक्स कल्वर्ट्स का निर्माण होगा. बड़हिया में एनएच-80 के लेफ्ट आउट स्ट्रेच पर 73 लाख 27 हजार की लागत से आरसीसी बॉक्स कल्वर्ट बनेगा. साथ ही सूर्यगढ़ा-सलेमपुर पथ में 23 लाख 44 हजार की अनुमानित लागत से आरसीसी बॉक्स कल्वर्ट के निर्माण की परियोजनाएं शामिल हैं. इन परियोजनाओं के पूरा होने से संबंधित क्षेत्रों को फायदा होगा. राज्य में रोजगार और राजस्व में वृद्धि होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है