बाइपास के अंडरपास में भरा पानी, कई लोग हो चुके हादसे के शिकार
कंकड़बाग से खेमनीचक यानी रामकृष्णानगर इलाका जाने के लिए आम लोगों को इन दिनों भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
संवाददाता, पटना कंकड़बाग से खेमनीचक यानी रामकृष्णानगर इलाका जाने के लिए आम लोगों को इन दिनों भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बाइपास के नीचे बने अंडरपास में बारिश का पानी जम गया है. इस वजह से कई लोग हादसे के शिकार हो गये हैं. पानी जमने के कारण अंडरपास में गड्ढे हो गये है. यही नहीं पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है, जिस कारण हर दिन हजारों लोग पानी में घुसकर कंकड़बाग से रामकृष्णानगर खेमनीचक जा रहे हैं. सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है. आने-जाने में ड्रेस गंदे हो जा रहे हैं और बाइपास से पार करने में हादसे का डर बना है. कई बार नाले में गिरा इ-रिक्शा, यात्री हो गये घायल : जर्जर अंडरपास के कारण कई बार बाइपास से नीचे उतरने में इ-रिक्शा सवारी के साथ नाले में गिर चुके हैं. यह स्थिति अंडरपास के बाद खेमनीचक के रास्ते में है. दरअसल मेट्रो निर्माण के कारण रास्ते में इतने गड्ढे हो गये हैं, जिसके कारण पानी जम गया, जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. देर शाम हुई हल्की फुहार, आज भी बारिश के आसार शुक्रवार को राजधानी में आसमान में बादल छाये रहेंगे जिससे दिनभर गर्जन होने की संभावना है . वहीं राजधानी में दिनभर बारिश के आसार भी हैं. गुरुवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं सुबह में हल्की बारिश के बाद दोपहर में हल्की धूप भी खिली. गुरुवार को हल्की धूप हाेने के कारण राजधानीवासियों को गर्मी का एहसास नहीं हुआ. पूरे दिन मौसम सुहाना रहा. देर शाम पौने आठ बजे के करीब राजधानी में बारिश शुरू हो गयी. राजधानी में पूरे दिन 18 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलती रही जिसके कारण मौसम में 84 प्रतिशत नमी बनी रही. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटे में मानसून तेज रहेगा. जिससे प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के आसार है. राजधानी में भी रुक-रुक के बारिश होने की संभावना है. महीने की शुरुआत में बारिश हाेने से किसानों को भी बड़ी राहत मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है