15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Cabinet: छपरा बाईपास से मेडिकल कॉलेज तक बनेगा फोरलेन रोड, पटना-लखीसराय में भी सड़क परियोजनाओं को मंजूरी

Bihar Cabinet: बिहार के छपरा, पटना और लखीसराय में कई सड़क परियोजनाओं को मंगलवार को कैबिनेट से स्वीकृति मिली है.

Bihar Cabinet: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में बिहार के तीन शहरों में सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी गई. कैबिनेट ने छपरा में दो सड़कों के निर्माण को मंजूरी दी है. इसमें छपरा बाईपास से छपरा मेडिकल कॉलेज तक 1.40 किलोमीटर लंबी फोर लेन सड़क और 2 किलोमीटर लंबी टू-लेन पूर्वी और पश्चिमी पथ के निर्माण को मंजूरी दी गई है. इन सड़कों के निर्माण पर 43 करोड़ 40 लाख 27 हजार खर्च करने की भी स्वीकृति दी गई.

पटना के पास डुमरी हॉल्ट-पोठही के बीच पुल के निर्माण की मिली मंजूरी

कैबिनेट ने पटना के पास डुमरी हॉल्ट-पोठही के बीच रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) के निर्माण को मंजूरी दे दी है. यह पुल पटना- गया रेल लाइन पर 109 करोड़ 21 लाख 83 हजार रुपये की लागत से बनेगा. इसके निर्माण से रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिलेगी.

लखीसराय में सड़क का मजबूतीकरण

लखीसराय पथ प्रमंडल में रामपुर (एनएच-80) से सीतारामपुर, सिंगारपुर, तिलकपुर, इटहरी, मोहनपुर होते हुए श्रृंगीऋषि धाम तक 21.85 किमी लंबे पथ का मजबूतीकरण किया जाएगा. इसमें जलप्पा स्थान और क्युल रेलवे स्टेशन तक के पथ शामिल हैं. इस परियोजना पर कुल 44 करोड़ 91 लाख 36 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे. कैबिनेट ने इसकी प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है.

इन सड़कों से जनजीवन में होगा सुधार: विजय सिन्हा

उपमुख्यमंत्री और पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कैबिनेट की बैठक में सड़क परियोजनाओं की स्वीकृति पर खुशी जताते हुए कहा कि इन विकास योजनाओं से लोगों के सामान्य जीवन में सुधार आने की संभावना है. उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में विभागीय स्तर पर चार अन्य परियोजनाओं के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त करने की पहल की गई है.

इन प्रोजेक्ट्स की स्वीकृति के लिए की गई पहल

लखीसराय के सूर्यगढ़ा-खैरा-महसौनी में आरसीसी बॉक्स कलवर्ट का निर्माण, जिसकी अनुमानित लागत लगभग 52 लाख रुपये होगी. बड़हिया में एनएच-80 के बचे हुए हिस्से पर 73 लाख 27 हजार की लागत से आरसीसी बॉक्स कलवर्ट का निर्माण. सूर्यगढ़ा-सलेमपुर पथ में आरसीसी बॉक्स कलवर्ट का निर्माण, जिसकी अनुमानित लागत लगभग 23 लाख 44 हजार रुपये होगी.

Also Read: Women’s Hockey ACT: भारतीय टीम पहुंची फाइनल में, जापान को 2-0 से हराया

Also Read : महिला हॉकी चैंपियनशिप के बाद राजगीर खेल परिसर की लगी लॉटरी, अगले साल होगा ये बड़ा खेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें