Bihar Airport: रक्सौल और दरभंगा एयरपोर्ट का होगा विस्तार, कैबिनेट ने 452 करोड़ रुपये की दी मंजूरी

Bihar Airport: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की हुई बैठक में कुल 55 एजेंडों पर मुहर लगी है. जिसमें दरभंगा और रक्सौल एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण के लिए राशि मंजूर की गई है.

By Anand Shekhar | January 10, 2025 3:11 PM

Bihar Airport: बिहार कैबिनेट की शुक्रवार को हुई अहम बैठक में राज्य के दो एयरपोर्ट के कायाकल्प के लिए राशि को मंजूरी दी गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में रक्सौल और दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तार के लिए कुल 452 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है. इस फैसले से एक तरफ जहां दरभंगा एयरपोर्ट पर सुविधाओं का विस्तार होगा. वहीं रक्सौल एयरपोर्ट पर नागरिक सेवाएं फिर से शुरू करने की दिशा में काम हो सकेगा.

दरभंगा एयरपोर्ट बनेगा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

कैबिनेट द्वारा मंजूर की गई कूल राशि में से दरभंगा हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय स्तर स्तर का बनाने के लिए 244.60 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गई है. इस राशि का उपयोग 89.75 एकड़ अतिरिक्त जमीन के लिए किया जाएगा. बता दें कि अक्टूबर 2024 में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने और इसके रनवे की लंबाई 12 हजार फीट तक बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. इसके लिए AAI ने राज्य सरकार से करीब 90 एकड़ अतिरिक्त भूमि की मांग की थी.

Also Read : बिहार के आरा, समस्तीपुर समेत सात शहरों में रेल डाक सेवा बंद, लोगों की बढ़ी परेशानी

रक्सौल एयरपोर्ट का होगा विस्तार

वहीं रक्सौल हवाई अड्डा के विकास के लिए कैबिनेट ने 207 करोड़ 70 लाख 46 हजार रुपये खर्च करने की मंजूरी दे दी है. यह राशि 139 एकड़ अतिरिक्त भूमि अधिग्रहण के लिए इस्तेमाल की जाएगी. बीते दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान कहा था कि रक्सौल एयरपोर्ट के लिए जितनी जमीन की जरूरत होगी सरकार की ओर से दी जाएगी. इस जमीन अधिग्रहण के लिए प्रारम्भिक प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.

Also Read : बिहार में एक मजदूर की तीन महीने में दो बार हुई मौत! एक खुलासे ने अब कई लोगों की बढ़ा दी है टेंशन

Next Article

Exit mobile version