6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य सचिव के निर्देश के बाद कैबिनेट विभाग ने विभागों से मांगी जानकारी

मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा द्वारा सभी विभागों को एक वर्ष की प्राथमिकता तय करने के निर्देश के बाद सभी विभाग इसकी तैयारी में जुट गये हैं.

संवाददाता,पटना

मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा द्वारा सभी विभागों को एक वर्ष की प्राथमिकता तय करने के निर्देश के बाद सभी विभाग इसकी तैयारी में जुट गये हैं. इसको लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय ने सभी विभागों के प्रधानों को पत्र जारी कर कहा वे अगले एक वर्ष की अपनी निर्धारित प्राथमिकता के साथ-साथ, विभागों के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों, योजनाओं की प्रगति की अद्यतन स्थिति से भी सरकार को अवगत कराये. विभागों से इसके साथ ही कुल 11 बिंदुओं पर जानकारी मांगी गयी है.

जिन बिंदुओं पर जानकारी मांगी गयी है, उनमें योजना व्यय की प्रगति के अलावा केंद्र सरकार द्वारा जारी राशि की स्थिति क्या है. भारत सरकार में राज्य की कितनी लंबित योजनाओं हैं जिसका विवरण, विभागों के स्तर पर योजनाओं की माॅनीटरिंग के लिए क्या किया गया है और उसका क्या परिणाम निकला है. इंटरनेट मीडिया और मीडिया मैनेजमेंट, अंतर्विभागीय समन्वय के लिए लंबित मामले, तकनीकी और इ-गवर्नेंस की स्वीकार्यता के साथ ही मुख्यमंत्री के स्तर पर दिये गये निर्देशों का कितना पालन किया गया है. सभी विभागों से रिक्त पदों का ब्योरा मांगा गया है साथ ही उनके भरने की दिशा में हो की गयी पहल संबंधी जानकारी भी सरकार को देनी है. यह माना जा रहा है कि रिपोर्ट मिलने के बाद संभवत: 27 सितंबर को विभागों की समीक्षा मुख्य सचिव कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें