संवाददाता, पटना मगध महिला कॉलेज में कैबिनेट का इलेक्शन शनिवार को आयोजन किया जायेगा. नौ पदों के लिए चुनाव हो रहे हैं, वहीं चार पदों के लिए छात्राएं निर्विरोध चुनी गयी हैं. वोट डालने को लेकर कॉलेज की ओर से छात्राओं के लिए दिशा-निर्देश जारी किया गया है. इस दिन छात्राओं की कक्षाएं रुटीन अनुसार होंगी. जो छात्राएं वोट करेंगी, उन्हें एक्सट्रा चार अटेंडेंस मिलेंगे. उम्मीदवार कॉलेज की मेन बिल्डिंग में नहीं जा सकती हैं, वे सिर्फ वोट करने के लिए जायेंगी. बिना आइकार्ड के छात्राएं वोट नहीं कर सकेंगी. पहले सेमेस्टर की छात्राएं अपने रजिस्ट्रेशन स्लिप से वोट करेंगी. वोट करने का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा. लंच के बाद काउंटिंग होगी और इसी दिन परिणाम की घोषणा होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है