25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में मुर्गी फार्म से हथियारों का जखीरा बरामद, 3 राइफल और हैंड ग्रेनेड के साथ 2 किलो गांजा भी मिला

Patna News: पटना के मनेर में पुलिस ने छापेमारी कर हथियारों का जखीरा बरामद किया है. बरामद हथियारों में तीन राइफल, 24 कारतूस, एक हैंड ग्रेनेड शामिल हैं. साथ ही तीन संदिग्ध को भी हिरासत में लिया गया है.

Patna News: पटना के मनेर में गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर हथियारों का जखीरा बरामद किया है. बरामद हथियारों में तीन राइफल, 24 कारतूस, एक हैंड ग्रेनेड शामिल हैं. साथ ही पुलिस ने मौके से दो किलो गांजा भी जब्त किया है. इस मामले में पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ कर रही है.

तीन संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया

इस मामले में पटना पश्चिमी सिटी एसपी शरथ एसआर मनेर थाना में प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि मनेर के ब्यापुर गांव स्थित मुर्गी फार्म में बड़ी मात्रा में हथियार रखा हुआ है. इसके बाद दानापुर एसडीपीओ 2 पंकज कुमार मिश्रा के नेतृत्व में मनेर पुलिस ने छापेमारी की, जिसमे हथियारों का जखीरा बरामद किया गया. सिटी एसपी ने बताया कि पुलिस तीन संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.

Also Read: नीतीश सरकार ने केंद्र से मांगा है 1.5 लाख करोड़ रुपये का बजट, जानिए क्या-क्या मिलने की है उम्मीद

दो गुटों में चल रहा है विवाद

हालांकि हैंड ग्रेनेड से लेकर इतने बड़े हथियारों को किस लिए रखा गया था, यह जांच का विषय है. इस मामले में चर्चा है कि दो गुटों में विवाद चल रहा है. दोनों ही गुट अपने पास काफी मात्रा में हथियार रखे हुए है. इससे पहले भी गुट का बड़ी मात्रा में हथियार पकड़ा गया था. वहां तनाव की स्थिति बनी हुई है. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार, एडिशनल थानाध्यक्ष मनोज कुमार, एसआइ विवेक कुमार यादव व अन्य जवान शामिल थे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें