संवाददाता, पटना राजधानी में बगैर लाइसेंस के चल रहे इ-रिक्शा व ऑटो चालकों के लिए जिला परिवहन कार्यालय की तरफ से लाइसेंस शिविर लगाया जायेगा. इसमें बिना लाइसेंस वाले इ-रिक्शा व ऑटो चालक ऑनलाइन लाइसेंस बनवा सकेंगे़ एडीटीओ पिंकू कुमार ने बताया कि ऑटो व इ-रिक्शा चालकों की सहूलियत के लिए यह शिविर लगाया जा रहा है, ताकि बिना लाइसेंस वाले ऑटो या इ-रिक्शा चालकों का टेस्ट कर कम शुल्क में लाइसेंस बनवाया जायेगा. वहीं, ऑटो व इ-रिक्शा चालक संघ के उपाध्यक्ष नवीन मिश्रा ने बताया कि फिलहाल इस मुद्दे पर एडीटीओ व एमवीआइ से बात चल रही है. ऑटो व इ-रिक्शा चालकों के लिए एलएमवी लाइसेंस शिविर जल्द लगाया जायेगा.मालूम हो कि राजधानी में ऑटो की संख्या करीब 40 हजार और इ-रिक्शा की संख्या करीब 22 हजार है. इनमें करीब 16 हजार इ-रिक्शा व करीब 15 हजार ऑटो चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है. ड्राइविंग टेस्ट से पहले मिलेगी ट्रेनिंग इस शिविर में इ-रिक्शा व ऑटो चालकों का सबसे पहले डाइविंग टेस्ट लिया जायेगा. इसकी तैयारी को लेेकर ऑटो संघ की तरफ से जल्द ही क्लास शुरू किया जा रहा है. इसमें लाइसेंस के लिए अप्लाइ करने वाले ऑटो चालकों को पहले ट्रेनिंग दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है