दीपावली और छठ में नशाखुरानी गिरोह के खिलाफ चलेगा अभियान
Patna News : दीपावली व छठ को लेकर रेल एसपी ने सभी जीआरपी थानाध्यक्षों के साथ ऑनलाइन बैठक की है.
पटना. दीपावली व छठ को लेकर रेल एसपी ने सभी जीआरपी थानाध्यक्षों के साथ ऑनलाइन बैठक की है. रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि छठ में आने व जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस को तैनात किया गया है. सीसीटीवी कैमरे से स्टेशन व स्टेशन के बाहर रेल परिसर की निगरानी की जा रही है. संदिग्ध दिखते ही तुरंत जीआरपी व आरपीएफ को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. यात्रियों की समस्याओं के निदान के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जहां महिला व पुरुष दो रेल पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया गया है. नशाखुरानी गिरोह इस दौरान सक्रिय हो जाते हैं. इसके लिए रेल पुलिस को स्टेशन व उसके आसपास विशेष चेकिंग अभियान चलाकर अपराधियों को पकड़ने के लिए कहा गया है. रेल एसपी ने यात्रियों से भी अपील की है कि किसी भी संदिग्ध या अंजान व्यक्ति से बात न करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है