कैंपस : दिव्यांगों की पहचान के लिए जिले में 30 से चलाया जायेगा विशेष अभियान
जिले के दिव्यांग बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने और उन्हें बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा
विशेष अभियान के तहत बच्चों को बांटे जायेंगे सहायक उपकरण
स्कूलों में नामांकन की भी होगी व्यवस्था
संवाददाता, पटना
जिले के दिव्यांग बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने और उन्हें बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा. 30 सितंबर से शुरू किये जाने वाले इस विशेष अभियान में दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण भी मुहैया कराये जायेंगे. विशेष अभियान में छह से 18 वर्ष के बच्चों की जांच कर उन्हें सहायक उपकरण उपलब्ध कराये जायेंगे. जिले के विभिन्न प्रखंडों में विशेष अभियान आयोजित करने के लिए तिथि की घोषणा कर दी गयी है. जिले के 23 अलग-अलग प्रखंडों में विशेष अभियान 11 दिसंबर तक चलाया जायेगा. निर्धारित तिथि के अनुसार विद्यार्थियों को जांच शिविर में निशुल्क उपकरण मुहैया कराये जायेंगे. साथ ही जो बच्चे किसी वजह से स्कूल नहीं जा रहे हैं या स्कूल में नामांकन नहीं हुआ है, वैसे बच्चों के नामांकन की व्यवस्था की जायेगी.
शिविर में इन उपकरणों को किया जायेगा वितरित
– व्हीलचेयर, ट्राइ साइकिल, बैसाखी, एमएसआइडी किट, श्रवण यंत्र, ब्रेलकिट, सफेद छड़ी, कृत्रिम अंग
इन प्रखंडों में इस दिन लगेगा जांच शिविर
प्रखंड- तिथि
संपतचक- 30 सितंबरदनियावां- 1 अक्तूबर
खुशरूपुर- 3 अक्तूबरअथमलगोला- 5 अक्तूबर
बेलछी- 16 अक्तूबरफतुहा- 19 अक्तूबर
मोकामा- 25 अक्तूबरघोसवरी- 26 अक्तूबर
पंडारक- 28 अक्तूबरबाढ़- 11 नवंबर
धनरूआ- 13 नवंबरमसौढ़ी- 15 नवंबर
पुनपुन- 16 नवंबरपालीगंज- 18 नवंबर
दुल्हिनबाजार- 20 नवंबरबिक्रम- 22 नवंबर
बिहटा- 23 नवंबरमनेर- 25 नवंबर
नौबतपुर- 27 नवंबरफुलवारीशरीफ- 7 दिसंबर
दानापुर- 9 दिसंबरपटना सदर- 11 दिसंबर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है