10 जून से वज्रपात से बचाव के लिए चलेगा अभियान
राज्यभर में आपदा प्रबंधन विभाग व्रजपात से बचाव के लिए 10 जून से जागरूकता अभियान चलायेगा, जिसकी शुरुआत पटना, नालंदा, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, भागलपुर, बांका, जमुई, कटिहार, गया, नवादा, औरंगाबाद से होगी
संवाददाता, पटना राज्यभर में आपदा प्रबंधन विभाग व्रजपात से बचाव के लिए 10 जून से जागरूकता अभियान चलायेगा, जिसकी शुरुआत पटना, नालंदा, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, भागलपुर, बांका, जमुई, कटिहार, गया, नवादा, औरंगाबाद से होगी विभाग के मुताबिक इन 12 जिलों में सबसे अधिक ठनका गिरने से माैत होती है. इस कारण से जागरूकता अभियान भी इन्हीं जिलों से शुरू करने का निर्णय लिया गया है. विभाग ने जागरूकता अभियान में जनप्रतिनिधियों से सहयोग लेना का निर्णय लिया है, ताकि एक- एक व्यक्ति तक वज्रपात से बचाव की जानकारी पहुंच सके. ऐसे में जनप्रतिनिधियों का सहयोग जरूरी होगा. विभाग ने सेविका एवं सहायिका, जीविका को भी जागरूकता अभियान से जोड़ने का निर्णय लिया है. खेतों में काम करने वाले सबसे अधिक लोगों की होती है मौत : एक सर्वे के मुताबिक खेतों में काम करने के दौरान सबसे अधिक लोगों की मौत वज्रपात से हो रही है. हाल के दिनों में भी पाया गया है कि जागरूकता की कमी के कारण ऐसी घटनाएं हो रही है.इस कारण ग्रामीणों की सुविधा को देख उनके गांव में कुछ पुरानी तकनीक का सहारा लिया जायेगा, जिससे खेतों में काम करने वाले लोग वज्रपात से पहले अलर्ट हो जाएं. वज्रपात की सूचना देने के लिए एप है. इसके माध्यम से लोगों को समय से पूर्व ठनका गिरने की जानकारी मिल रही हे. वहीं, एसएमएस से भी लोगों को सतर्क किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है