17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

19 से शुरू होगा सूखा व गीला कचरा अलग-अलग करके देने का अभियान

19 सितंबर से मिशन टोटल सेग्रीगेशन शुरू होगा. सोमवार को नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने आवास बोर्ड सभागार में इसकी घोषणा की.

संवाददाता, पटना

19 सितंबर से मिशन टोटल सेग्रीगेशन शुरू होगा. सोमवार को नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने आवास बोर्ड सभागार में इसकी घोषणा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में बेहतर प्रदर्शन और शहर को कचरा मुक्त बनाने के लिए पटना नगर निगम की ओर से इसकी शुरुआत की जा रही है. इसके तहत पटना नगर निगम द्वारा शहरवासियों से सूखा और गीला कचरा अलग-अलग करके देने की अपील की जायेगी, ताकि सूखे और गीले कचरे का संग्रहण और निष्पादन अलग-अलग किया जा सके. बैठक में मेयर सीता साहू, डिप्टी मेयर रेशमी चंद्रवंशी, नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर और सशक्त स्थायी समिति के सदस्य डॉ आशीष सिन्हा और डॉ इंद्रदीप चंद्रवंशी समेत समाज कल्याण क्षेत्र में अग्रणी संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे. मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि ‘मेरा शहर मेरी जवाबदेही’ के तहत शहर के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थान, कॉलेज, कोचिंग और स्कूल के छात्रों, सामाजिक संस्थानों के लोगों को भी मिशन टोटल सेग्रीगेशन में शामिल किया जा रहा है. इस ड्राइव में कई प्रभावी लोगों को सफाई एंबेसडर बनाया जायेगा. वहीं, इस मिशन को सफल बनाने के लिए पटना नगर निगम द्वारा सफाई इंस्पेक्टर, ड्राइवर, हेल्पर और मोबिलाइजर को प्रशिक्षित किया जायेगा. यह पहली बार है कि पटना नगर निगम की गाड़ियों में ड्राइवर और हेल्पर के साथ एक अतिरिक्त व्यक्ति भी साथ होगा, जिसे मोबिलाइजर के रूप में टीम में शामिल किया जा रहा है. यह ड्राइव राज्यपाल की मौजूदगी में 19 सितंबर से शुरू होगी. 75 वार्ड में घूमेंगी टीमें, 2000 कर्मियों को मिल रहा प्रशिक्षण

पटना नगर निगम के 75 वार्डों में 375 टीमें इसके लिए घूमेंगी. कुल 2000 कर्मियों को इस प्रशिक्षण में शामिल किया जा रहा है. कर्मियों को अलग-अलग समूहाें में बांट कर विशेष ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा. मिशन टोटल सेग्रीगेशन के लिए पहली बार स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को शामिल किया जा रहा है. मोबिलाइजर के रूप में महिलाएं ड्राइवर व हेल्पर के साथ डोर टू डोर कचरा गाड़ी के साथ जायेंगी. निगम द्वारा वाहन साथी सह कूड़ा पृथक्करण पंजी भी कर्मियों को दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें