टीबी उन्मूलन में अभियान होगा कारगर
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत राज्य के 10 जिलों में सौ दिवसीय सघन टीबी अभियान चलाया जा रहा है.
संवाददाता,पटना
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत राज्य के 10 जिलों में सौ दिवसीय सघन टीबी अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान अधिक कारगर होगा. अभियान 24 मार्च, 2025 तक चलाया जायेगा. उन्होंने बताया कि बेगूसराय, जपुर,दरभंगा,गोपालगंज,कटिहार,मुजफ्फरपुर,पूर्वी चंपारण,समस्तीपुर, सीतामढ़ी एवं सीवान जिले में इस अभियान को चलाया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य टीबी के मिसिंग रोगियों की खोज,टीबी मरीजों की मृत्युदर को कम करने और टीबी से नये व्यक्तियों के संक्रमण रोकने में तेजी लाना है. स्वास्थ्य विभाग के साथ शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग,ग्रामीण विकास विभाग सहित कई अन्य विभागों में भी अभियान को संचालित करेंगे.. अभियान के तहत इलाज करा रहे टीबी रोगियों के साथ रहने वाले व्यक्ति, पिछले पांच वर्षों में इलाज करानेवाले रोगियों, एचआइवी ग्रसित व्यक्ति, मधुमेह रोगी, 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति सहित धूम्रपान एवं नशा करने वाले व्यक्तियों को टारगेट किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है