बिजली बिल में सुधार के लिए गांवों में चलेगा विशेष अभियान

साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (पेसू छोड़ कर) अपनी सभी विद्युत आपूर्ति प्रशाखाओं के हर गांव में 10 फरवरी से 30 मार्च, 2025 तक विशेष शिविर का आयोजन करेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 1:11 AM
an image

संवाददाता, पटना साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (पेसू छोड़ कर) अपनी सभी विद्युत आपूर्ति प्रशाखाओं के हर गांव में 10 फरवरी से 30 मार्च, 2025 तक विशेष शिविर का आयोजन करेगी. इन शिविरों में बिल सुधार और राजस्व वसूली को लेकर अभियान चलाया जायेगा. कंपनी के एमडी महेंद्र कुमार ने बताया कि इन शिविरों का उद्देश्य बिल सुधार, राजस्व वसूली, उपभोक्ता शिकायत निवारण और बिजली चोरी की जांच करना है. शिविर में उपभोक्ताओं को बिल सुधार, प्रीपेड मीटर से जुड़ी समस्याओं, मीटर खराबी, नये कनेक्शन में देरी आदि के समाधान की सुविधा दी जायेगी. अधिकतम समस्याओं का समाधान शिविर स्थल पर ही किया जायेगा, जबकि जटिल मामलों को एक सप्ताह के भीतर निबटाया जायेगा. इसके अतिरिक्त, बकाया राशि की वसूली और आवश्यकतानुसार बिजली कनेक्शन विच्छेदन भी किया जायेगा. एमडी ने बताया कि राजस्व वसूली को सुचारू बनाने के लिए बिलिंग एजेंसी की मोबाइल वैन, इ वॉलेट एवं ऑन-साइट भुगतान सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. इस अभियान की नियमित निगरानी विद्युत कार्यपालक अभियंता और सहायक अभियंता करेंगे. राजस्व व्हाट्सएप ग्रुप में शिविर की प्रगति की जानकारी साझा की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version