संवाददाता, पटना
मगध महिला कॉलेज में होने वाले कैबिनेट इलेक्शन को लेकर मंगलवार को छात्राओं ने कैंपेन के पहले दिन छात्राओं से वोट देने की अपील की. कैंपेन के पहले दिन उम्मीदवारों में काफी उत्साह दिखा. उम्मीदवार छात्राओं को उनके मुद्दे के निबटारे और उनकी समस्याओं को दूर करने का वादा करती हुई दिखीं. इसके साथ ही कैबिनेट इलेक्शन की उम्मीदवारों ने कॉलेज में पढ़ाई और बाकि गतिविधियों को बढ़ाने में अपना योगदान देने की बात कही. यह कैंपेनिंग छात्राएं 22 अगस्त तक करेंगी. कैंपेनिंग का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक का है. इस बार छात्राएं कैंपेनिंग के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रही हैं. जहां पहले इलेक्शन के दिन छात्राओं की कक्षाएं सस्पेंड होती थीं और उन्हें अटेंडेस मिलता था, लेकिन इस बार छात्राएं अपनी कक्षाएं करेंगी और इसी बीच अपना वोट डालेंगी. वोट करने का समय सुबह 9:30 बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक है. इसके साथ ही जहां पहले स्टूडेंट सेंट्रल सोसाइटी की ओर से आयोजित होने वाले इस इलेक्शन में प्रथम और द्वितीय वर्ष की ही छात्राएं भाग लेती हैं लेकिन इस बार से तीनों वर्ष की छात्राएं भाग लेंगी. वोट करते वक्त आइकार्ड पहने होना अनिवार्य है. इस बार 40 से ज्यादा छात्राओं ने नॉमिनेशन किया था, जिसमें चार पदों के लिए निर्विरोध चयन गया है, जिसे इलेक्शन वाले दिन रिजल्ट के साथ बताया जायेगा. इनमें स्पोर्ट्स सेक्रेटरी, असिस्टेंट स्पोर्ट्स सेक्रेटरी, साइंस एंड आइटी सेक्रेटरी और असिस्टेंट साइंस एंड आइटी सेक्रेटरी हैं. 24 अगस्त को नौ पदों के लिए इलेक्शन आयोजित किया जायेगा. प्राचार्या ने बताया कि नॉमिनेशन में जिन छात्राओं का चयन हुआ है, उनकी लिस्ट जारी कर दी गयी है.इन पदों के लिए होगा इलेक्शन
जेनरल सेक्रेटरी- 2 उम्मीदवार, असिस्टेंट जेनरल सेक्रेटरी-3 उम्मीदवार, ट्रेजरर-2 उम्मीदवार, कल्चरल सेक्रेटरी-2 उम्मीदवार, असिस्टेंट कल्चरल सेक्रेटरी-2 उम्मीदवार, सैनिटेशन एंड इन्वायरमेंट सेक्रेटरी-2 उम्मीदवार, असिस्टेंट सैनिटेशन एंड इन्वायरमेंट सेक्रेटरी- 3 उम्मीदवार, कॉमनरूम सेक्रेटरी-2 उम्मीदवार, असिस्टेंट कॉमनरूम सेक्रेटरी- 3 उम्मीदवार.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है