कैंपस : वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में 21 छात्राओं ने कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में लिया भाग

वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में 20 और 21 मई को दो दिवसीय कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया. प्लेसमेंट कमेटी की चेयरपर्सन प्राचार्या डॉ मुनव्वर जहां के नेतृत्व में यह आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 12:43 PM

संवाददाता, पटना वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में 20 और 21 मई को दो दिवसीय कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया. प्लेसमेंट कमेटी की चेयरपर्सन प्राचार्या डॉ मुनव्वर जहां के नेतृत्व में यह आयोजन किया गया. कमेटी के सदस्यों में डॉ उपासना सिंह, डॉ ममता कुमारी, डॉ गुफरान आलम, अपर्णा ज्योति कुजूर और विवेक शामिल रहे. इसमें सेकेंड इयर की छात्राओं ने भाग लिया. प्लेसमेंट के लिए पांच स्कूल आये हुए थे, जिनमें ओपन माइंड्स बिड़ला स्कूल, अयूब उर्दू स्कूल, संत अल्बर्ट हाइस्कूल, सूर्य वर्चस स्कूल और श्रीराम सेंटेनियल स्कूल. इस दौरान 21 छात्राओं ने इंटरव्यू और डेमो क्लास की प्रस्तुति दी. चयनित प्रतिभागियों में सुरभि शाम्भवी, ज्योति सिंह, आकृति शर्मा और ब्यूटी कुमारी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version