एलएनएमआइ में कैंपस प्लेसमेंट

: ललित नारायण मिश्रा आर्थिक विकास और सामाजिक परिवर्तन संस्थान (एलएनएमआइ) में कैंपस प्लेसमेंट की शुरुआत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 11:36 PM

-एसआइएस ने सात लाख रुपये प्रति वर्ष के पैकेज पर दिया जॉब संवाददाता, पटना: ललित नारायण मिश्रा आर्थिक विकास और सामाजिक परिवर्तन संस्थान (एलएनएमआइ) में कैंपस प्लेसमेंट की शुरुआत हो गयी. कई कंपनियों ने प्लेसमेंट के लिए इंटरव्यू प्रक्रिया शुरू कर दी है. कई कंपनियों ने संस्थान के स्टूडेंट्स को आकर्षक पैकेज का ऑफर दिया है. एसआइएस ने सात लाख रुपये प्रति वर्ष के पैकेज पर छह स्टूडेंट्स को नियुक्त किया है. इसके अलावा, एसबीआइ जनरल इंश्योरेंस ने आठ छात्रों का चयन किया है. संस्थान के निदेशक डॉ एस सिद्धार्थ ने कहा कि हमारे स्टूडेंट्स का भविष्य हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है. यह एलएनएमआइ के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और इस बात का प्रमाण है कि संस्थान अपने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य को प्राथमिकता देता है. अमूल, एशियन पेंट्स, अदानी, और आइटीसी जैसी शीर्ष कंपनियां भी आने वाले दिनों में कैंपस प्लेसमेंट में भाग लेने के लिए आयेगी. यह एलएनएमआइ के स्टूडेंट्स के लिए और भी अधिक अवसर प्रदान करेगी. डॉ सिद्धार्थ ने कहा कि बड़े ब्रांड्स को एलएनएमआइ की ओर आकर्षित करना इस बात का प्रमाण है कि हमारे स्टूडेंट्स न केवल मेधावी हैं बल्कि इंडस्ट्री की जरूरतों को भी पूरा करने में सक्षम हैं. एक बार फिर साबित कर दिया है कि यह संस्थान अपने स्टूडेंट्स के कैरियर निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है. कैंपस प्लेसमेंट में इस शानदार शुरुआत के बाद, छात्रों और संस्थान दोनों को आने वाले दिनों में और बड़ी सफलता की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version