टीसीएस की ओर से कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन, लिखित परीक्षा में शामिल हुए विभिन्न कॉलेज के स्टूडेंट्स
एएन कॉलेज के प्लेसमेंट एवं गाइडेंस सेल की ओर से टीसीएस (टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज) ने छात्र-छात्राओं के लिए एक रिक्रूटमेंट ड्राइव आयोजित किया.
संवाददाता, पटना एएन कॉलेज के प्लेसमेंट एवं गाइडेंस सेल की ओर से टीसीएस (टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज) ने छात्र-छात्राओं के लिए एक रिक्रूटमेंट ड्राइव आयोजित किया. इस जॉब फेयर में विभिन्न महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. एएन कॉलेज के अतिरिक्त पटना वीमेंस कॉलेज, कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस पटना, टीपीएस कॉलेज, जेडी वीमेंस कॉलेज सहित पटना विश्वविद्यालय के कई महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को नौकरी का एक सुनहरा अवसर प्रदान किया गया. चयन पद्धति में टीसीएस के पदाधिकारियों द्वारा पहले लिखित परीक्षा ली गयी और उसके बाद साक्षात्कार के आधार पर उनका चयन किया जायेगा. प्राचार्य प्रो प्रवीण कुमार ने कहा कि एएन कॉलेज के लिए गौरव की बात है कि बिहार सरकार के सहयोग से टीसीएस जैसे प्रतिष्ठित संस्थान ने एएन कॉलेज के प्लेसमेंट सेल के साथ मिलकर छात्र-छात्राओं के लिए नियोजन का अवसर प्रदान किया. इस जॉब फेयर को ऑर्गेनाइज करने के लिए टीसीएस की ओर से गौरव मिश्रा (रीजनल मैनेजर बिहार), राहुल आनंद और कोलकाता से विशेष रूप से पदाधिकारी अपनी टीम के साथ मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है